इंदौर। वन विभाग के महू वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिमरोल में एक भेडि़ए द्वारा बच्चे को मार डालने की जानकारी सामने आ रही है। इस जानकारी के आधार पर वन विभाग की टीम जानकारी की पुष्टि करने और घटना के सबूत जुटाने में लग गई है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है कि पिछले दिनों महू वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिमरोल में एक खेत की बागड़ पर सो रही 4 साल की बच्ची को भेडि़ए द्वारा मार दिया गया है। इस घटना के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार इस बच्ची के पिता राजू निवासी गुना भी पास में ही एक खटिया पर सो रहे थे। रात में जब अचानक कुत्ते जोरों से भौंकने लगे तो उनकी नींद खुली। उन्होंने देखा कि पास की खटिया पर सो रही उसकी मासूम बेटी वहां पर नहीं थी।
इस पर राजू तत्काल भागते हुए उस स्थान पर पहुंचा जहां पर कुत्ते भौंक रहे थे। वहां जाने पर उसने अपनी बेटी को लहूलुहान स्थिति में पाया। जिस तरह की घटना हुई है उसे देखते हुए निष्कर्ष लगाया जा रहा है कि जरक ( भेडिय़ा ) द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस समय महू वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में भेडि़ए घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर महू क्षेत्र के वन विभाग के प्रभारी अधिकारी कैलाश जोशी ने बताया कि इस घटना की सूचना हमारे पास भी आई है। जानकारी यह भी आई है कि इस घटना के बाद राजू अपनी बेटी के शव को लेकर अपने घर चला गया। उसके द्वारा इस घटना की सूचना भी किसी को नहीं दी गई है। अब वन विभाग की टीम इस जानकारी की पुष्टि करने और सबूत जुटाने का काम कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved