• img-fluid

    5 बच्चों की विधवा मां कर बैठी भतीजे से इश्क, लेकिन कर बैठी ऐसी भूल… फिर मिली लाश

  • November 18, 2024

    ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पांच बच्चों (5 Children) की विधवा मां (Mother) को अपने ही भतीजे संग अफेयर चलाना महंगा पड़ गया. महिला (Women) के पति (Husband) की कई साल पहले मौत हो चुकी थी. वह सास ससुर (Parents-in-law) के घर में पांचों बच्चों के साथ रहती थी. पड़ोस में पति का भतीजा भी रहता है. वो भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. चाची का भतीजे संग अफेयर चल पड़ा. लेकिन इस बीच भतीजे ने उसे गैर मर्द के साथ देख लिया. रात को फिर वो चाची के घर पहुंचा और उसका चाकू से गला काटकर मार डाला.

    अगले दिन भतीजा थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है. मामला जारचा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति की पांच साल पहले मौत हो गई थी. उसकी 32 वर्षीय विधवा पत्नी अपने पांच बच्चों संग सास-ससुर के पास रहती थी. आरोप है कि शनिवार रात करीब 1 बजे परिवार के रिश्ते के भतीजे शाहरुख उम्र 28 वर्ष ने घर में घुसकर महिला की चाकू से गला काटकर हत्या कर डाली. इसके बाद आरोपी ने चाकू के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.


    पुलिस ने बताया- प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि विधवा महिला के भतीजे के साथ अवैध संबंध थे. बाद में महिला ने गांव में किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी संबंध बना लिए थे. वहीं, मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि महिला के ससुर के नाम करोड़ों रुपये की जमीन है. पति की मौत के बाद ससुर की जमीन पर परिवार के दूसरे लोगों की नजर है. वो लोग ससुर को बहला-फुसलाकर जमीन अपने नाम कराने की फिराक में हैं, जिसमें उनकी बेटी अड़चन बनी हुई थी.

    परिवार की मानें तो 15 दिन पहले भी जमीन को लेकर घर में विवाद हुआ था. बेटी विवाद के चलते मायके चली गई थी. शुक्रवार को ससुराल लौटी थी और शनिवार रात को भतीजे ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. महिला के परिजनों ने हत्याकांड में ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के शामिल होने का भी आरोप लगाया है.

    पुलिस ने बताया कि महिला की शादी गांव के एक शख्स के साथ 17 साल पहले हुई थी. 5 साल पहले बीमारी के चलते महिला के पति की मौत हो गई. पड़ोसी भतीजे शाहरुख (28) का महिला के घर पर आना-जाना था. पति की मौत के बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई और अवैध संबंध बन गए. दोनों के रिश्ते आस-पड़ोस में चर्चा में आ गए थे. महिला ने फिर अचानक भतीजे को इग्नोर करना शुरू कर दिया. यह बात भतीजे को रास न आई.

    इसे लेकर महिला का भतीजे संग कई बार विवाद भी हुआ. शनिवार को जब भतीजे ने महिला को गैर मर्द संग सरेआम देख लिया तो वह गुस्से से तिलमिला उठा. रात को वो महिला के घर पहुंची. वहां उसने महिला की गला रेतकर हत्या कर डाली. जब वो चाकू से हमला कर रहा था तो महिला की सास और बेटी भी वहीं मौजूद थे. वो उसे रोकने की कोशिश करते रहे. लेकिन आरोपी ने उनके सामने ही महिला को मार डाला. फिलहाल इस मामले में आगामी जांच जारी है.

    Share:

    पर्थ टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी हुए घायल

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्‍ली। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बहुप्रतिक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने में अब बस चंद दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय बैटिंग कॉम्बिनेशन की परेशानी और बढ़ गई जब शनिवार को टीम के बल्लेबाज शुभमान गिल भी चोटिल हो गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved