• img-fluid

    अरुणाचल में चीन सीमा पर बना पानी का पुल बाढ़ में बहा, बनाने में जुटे इंजीनियर

  • July 04, 2022

    ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कुरुंग कुमे जिले में दो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाला एक पुल बाढ़ में बह गया. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये बैली ब्रिज भारत-चीन सीमा (India-China border) के नजदीक कोरोरू गांव के पास ओयोंग नदी पर बना था और जिला मुख्यालय कोलोरिंग(HQ colouring) को दामिन से जोड़ता है.

    बीआरओ की परियोजना अरुणांक के मुख्य अभियंता ब्रिगेडियर अनिरुद्ध एस कंवर (Brigadier Anirudh S Kanwar) ने बताया कि ली से करीब एक किलोमीटर दूर कोलोरियांग-हुरी रोड पर बना ये पुल शनिवार को अचानक आयी बाढ़ में बह गया. बाढ़ का असर इतना जबरदस्त था कि पुल का सिर्फ एक हिस्सा ही नजर आ रहा है.



    उन्होंने बताया कि इस पुल को फिर से बनाने के लिए काम चल रहा है. सभी जरूरी संसाधन और मशीनों को प्राथमिकता पर काम करने के लिए बुलाया गया है. अरुणांक परियोजना के तहत 756 बीआरटीएफ की 119 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) इसे बहाल करने में जुटी है. 119 आरसीसी के कमांडिंग अधिकारी रोशन और प्लाटून कमांडर मेजर मोहित कुमार साइट पर काम कर रहे हैं.

    कुरुंग कुमे के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ओशन गाओ के मुताबिक, उन्होंने सड़क मार्ग की जल्द बहाली के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है.

    बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले हफ्ते कई दिनों तक भारी बारिश हुई थी. मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. की जगह भूस्खलन भी हुआ. इससे कई इलाकों का संपर्क टूट गया और बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए. शुक्रवार को अधिकारियों ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश में इस साल बाढ़ और भूस्खलन में 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

    Share:

    Kiara Advani से मिलने को फैन चढ़ गया 51 मंजिला बिल्डिंग की सीढ़ियां, फिर हुआ ये

    Mon Jul 4 , 2022
    नई दिल्ली: कियारा अडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. फैन्स का ऐसा है कि वो अपने फेवरेट स्टार के लिए दीवाने होते हैं, उनकी पूजा करने लगते हैं. और अक्सर ऐसा भी होता है कि इस स्टार से मिलने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved