• img-fluid

    माकड़ोन के सूची मंदिर मार्ग को लेकर कांग्रेस व भाजपा में जुबानी जंग छिड़ी

  • June 27, 2022

    माकड़ोन। नगर के सबसे पुराने प्रवेश मार्ग सूची मंदिर सड़क मार्ग को लेकर कांग्रेस और भाजपा मे लंबे समय से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। विधायक से लेकर सांसद भी इस मार्ग को लेकर जनता के निशाने पर रहे हैं। आसपास के ग्रामीण,किसानों एवं स्कूली बच्चों का प्रमुख मार्ग होकर अपनी बदहाली पर आँसू बहाता नजर आ रहा था और वार्ड क्रमांक 10, 11 में प्रमुख मुद्दा बन चुका था। पहले कांग्रेस के नेताओं ने इस मार्ग का मुरमीकरण समतलीकरण करवा कर सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश की। इसके बाद भाजपा नेताओं ने सांसद निधि से सीसी रोड मंजूर करवाकर जनता के बीच अपने नंबर बढ़ाने का प्रयत्न किया। एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस सड़क मार्ग को लेकर भाजपाई और कांग्रेसियो में जुबानी जंग छिड़ी हुई है।


    एक दूसरे पर तोहमत लगाते हुए आमने सामने हो गए हैं। दरअसल सड़क मार्ग का निर्माण शुरू होकर चौड़ीकरण में आ रही अड़चनों के चलते कछुआ चाल से चल रहा है। अधूरे सड़क निर्माण का श्रेय लेने का आरोप सोशल मीडिया पर कांग्रेस के नेता लगा कर खुद पूर्व में मुरमीकरण करवाने की बात कह रहे हैं तो वहीं भाजपा के नेता सड़क मार्ग को मंजूरी दिलवाकर निर्माण शुरू करवाकर शीघ्र ही इसे पूरा करने का दावा कर रहे हैं। इस मामले में भाजपा नेता किरण बढिय़ा, संजय जैन का कहना है कि जनता की मांग पर सांसद अनिल फिरोजिया ने इसे सीसी रोड हेतु मंजूर किया और शीघ्र ही इसे पूरा करवाया जाएगा। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राजेश पाटीदार, विजेन्द्र शर्मा ने अधूरे निर्माण करने का आरोप लगाते हुए नगर सरकार के चुनावों में श्रेय लेने का आरोप लगाया है। चुनावों के इस समय में सूची मंदिर मार्ग को लेकर भाजपा और कांग्रेस की और सोशल मीडिया पर जमकर जुबानी छिड़ते हुए एक दूसरे पर कटाक्ष किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है।

    Share:

    नगर में दिनोंदिन गहराने लगा जलसंकट

    Mon Jun 27 , 2022
    टैंकर आते हैं लोग बाग बड़ी-बड़ी टंकियां रखकर पाइप से उसे भर लेते हैं मंडीदीप। नगर में पानी का संकट दिनों दिन और गहरा होता जा रहा है ऐसे में नगर पालिका की कोशिश भी दम तोड़ते नजर आ रही है आपको बता दें कि पिछले 3 महीने से नगर प्रशासन की ओर से भरपूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved