• img-fluid

    इंदौर से महू के बीच पांच किमी से ज्यादा लंबे हिस्से में बनेगी दीवार

  • June 05, 2024

    अतिक्रमण रोकने के लिए रेलवे ने की तैयारी

    इंदौर। राऊ-महू रेल लाइन (Rau-Mhow Railway Line) दोहरीकरण प्रोजेक्ट (doubling project) पूरा होने के बाद रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) इंदौर (Indore) से महू (Mhow) के बीच दो हिस्सों में पांच किलोमीटर से ज्यादा लंबाई में दीवार (wall) बनाएगा। यह प्रबंध रेल लाइन के इर्द-गिर्द लगातार होने वाले स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों को रोकने के लिए किया जा रहा है।



    मंडल ने काम के लिए निर्माण एजेंसियों से आफर मांगे हैं। इंदौर से महू के बीच 2.5 किलोमीटर लंबे हिस्से में और महू यार्ड में 2.7 किलोमीटर हिस्से में यह दीवार बनाने की तैयारी है। काम की लागत 4.18 करोड़ रुपए आंकी गई है। जुलाई में काम के टेंडर खोले जाएंगे। आकलन के बाद एजेंसी का चयन करके अगस्त-सितंबर तक काम उसे सौंपा जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि बार-बार कुछ लोग रेल लाइन के आसपास कच्चे झोपड़े या अन्य तरह के अवैध निर्माण रेलवे की जमीन पर कर लेते हैं। लोगों के लिए तो यह खतरनाक है ही, साथ ही गैरकानूनी भी है। बाद में उन लोगों को हटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ती है और विरोध भी होता है। इन्हीं झंझटों से बचने के लिए सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है।

    Share:

    जुलाई तक हो जाएगा इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन बनाने वाली कंपनी का चयन

    Wed Jun 5 , 2024
    44 किमी लंबी सडक़ पर खर्च होंगे 750 करोड़ इंदौर। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Madhya Pradesh Road Development Corporation) जुलाई तक इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन (Indore-Ujjain six lane) प्रोजेक्ट का काम करने वाली कंपनी का चयन कर लेगा। इसके लिए टेंडर (Tender) प्रक्रिया पूरी हो गई है और कंपनियों के टेंडर आ गए हैं। 44 किलोमीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved