अतिक्रमण रोकने के लिए रेलवे ने की तैयारी
इंदौर। राऊ-महू रेल लाइन (Rau-Mhow Railway Line) दोहरीकरण प्रोजेक्ट (doubling project) पूरा होने के बाद रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) इंदौर (Indore) से महू (Mhow) के बीच दो हिस्सों में पांच किलोमीटर से ज्यादा लंबाई में दीवार (wall) बनाएगा। यह प्रबंध रेल लाइन के इर्द-गिर्द लगातार होने वाले स्थायी-अस्थायी अतिक्रमणों को रोकने के लिए किया जा रहा है।
मंडल ने काम के लिए निर्माण एजेंसियों से आफर मांगे हैं। इंदौर से महू के बीच 2.5 किलोमीटर लंबे हिस्से में और महू यार्ड में 2.7 किलोमीटर हिस्से में यह दीवार बनाने की तैयारी है। काम की लागत 4.18 करोड़ रुपए आंकी गई है। जुलाई में काम के टेंडर खोले जाएंगे। आकलन के बाद एजेंसी का चयन करके अगस्त-सितंबर तक काम उसे सौंपा जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि बार-बार कुछ लोग रेल लाइन के आसपास कच्चे झोपड़े या अन्य तरह के अवैध निर्माण रेलवे की जमीन पर कर लेते हैं। लोगों के लिए तो यह खतरनाक है ही, साथ ही गैरकानूनी भी है। बाद में उन लोगों को हटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ती है और विरोध भी होता है। इन्हीं झंझटों से बचने के लिए सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है।