कैलिफोर्निया। घरों में बाइक और कार का होना काफी आम बात है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी बस्ती/गांव के बारे में सुना है जहां हर घर के गैराज (garage) में कार ही नहीं बल्कि एक प्लेन (plane) भी खड़ा रहता हो। अगर यह मजाक लग रहा है तो आप अमेरिका (USA) के रेसिडेंशल एयरपार्क (Residential Airpark) इलाके के बारे में नहीं जानते। दरअसल, एक ‘टिकटॉक’ (‘TIC Toc’) यूजर ने जब इस जगह का वीडियो शेयर किया था तो मामला इंटरनेट पर छा गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस इलाके में मौजूद हर घर के बाहर एक प्लेन खड़ा है। गौरतलब है कि दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने एक निर्णायक भूमिका निभाई थी। अमेरिका में 1939 तक 34,000 पायलट थे। लेकिन 1946 तक उनकी संख्या बढक़र 4,00,000 से ज्यादा हो गई थी। जब लड़ाई खत्म हुई तो बहुत से एयरफील्ड और पायलट खाली हो गए। ऐसी बस्तियों को ‘फ्लाई-इन कम्यूनिटिज’ कहा जाता है, यहां हर घर में कार की तरह एक हवाई जहाज होता है। इस बस्ती की सडक़ें इतनी चौड़ी होती हैं कि एक प्लेन और कार आपस में टकराए बिना पास से निकल सकते हैं। बता दें, दुनिया में 630 से अधिक आवासीय एयर पार्क हैं, जिनमें से 610 से ज्यादा अमेरिका में हैं।
कैलिफोर्निया स्थित कैमरून पार्क हवाई अड्डा इन्हीं आवासीय Airparks में से एक है। हाल ही, thesoulfamily नाम के TikTok यूजर ने इस इलाके पर एक वीडियो बनाया, जिसमें आप हर घर के गैराज में कार की जगह एक हवाई जहाज खड़ा देख सकते हैं। बता दें, कैलिफोर्निया के Fresno का Sierra Sky Park पहला एयर पार्क था, जिसे साल 1946 में स्थापित किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved