इन्दौर: इंदौर शहर (Indore City) के चार थाना क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में चार चैन स्नेचिंग (Chain Snatching) की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी से पुलिस ने 14 तोला से अधिक सोने आभूषण जब्त किए है, जिसकी कीमत 12 लाख से अधिक बताई जा रही है.
दरअसल इंदौर के चार थाना क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में चार चैन स्नेचिन की घटना को अंजाम देने वाले भोपाल का इनामी बदमाश धर्मेंद्र उर्फ धनराज आखिरकार सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस की पकड़ में आ ही गया. जिसने पिछले तीन दिनों से चार थाना क्षेत्र तेजाजी नगर, राऊ, राजेंद्र नगर और एरोड्रम थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार चार जगह चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था.
पकड़ा गया आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धनराज सिर्फ अकेली पैदल जा रही महिलाओं को ही निशाना बनाकर गले से सोने की चैन लेकर फरार हो जाता था. इसी के साथ आरोपी दीपक अपने बचाव के लिए एक देशी कट्टा भी रखता था. पुलिस ने आरोपी दीपक से 14 तोला से ज्यादा सोने के आभूषण जब्त किए है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved