• img-fluid

    कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को वैक्‍सीन की एक डोज की है कारगर: रिपोर्ट

  • May 04, 2021

    नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर कई स्टडीज़ चल रही हैं और नई-नई बातें सामने आ रही हैं. अभी तक ऐसा ही माना जा रहा है कि कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी (Antibodies) बनाने के लिए वैक्सीन (Vaccine) के दो डोज(Two Dose) जरूरी हैं. लेकिन अब एक स्टडी में नई बात सामने आई है. इस स्टडी में सामने आया है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) हो चुके हैं, उनके ऊपर वैक्सीन (Vaccine) की एक डोज (One Dose) ही काफी है. ऐसे लोगों पर वैक्सीन की एक डोज ही कोरोना के खिलाफ पर्याप्त प्रोटेक्शन (Protection) देने में कारगर है.
    इस स्टडी को लंदन के इंपीरियल कॉलेज, क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी कॉलेज के वैज्ञानिकों ने मिलकर किया है. ये स्टडी एक साइंस जर्नल में छपी है. स्टडी में दावा है कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, उनमें वैक्सीन के एक डोज से ही पर्याप्त एंटीबॉडी बन गई. वैज्ञानिकों ने ये स्टडी दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट पर किया था. उन्हें उम्मीद है कि ब्राजील वैरिएंट (P.1) और इंडियन वैरिएंट (B.1.617 और B.1.618) पर भी असरकारक हो सकता है.


    स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन का इस्तेमाल किया. उन्होंने पाया कि जो लोग पहले कोरोना संक्रमित हो चुके थे और जिनमें कोरोना के मामूली लक्षण थे या लक्षण थे ही नहीं, उनमें वैक्सीन का एक ही डोज केंट और दक्षिणी अफ्रीकी वैरिएंट के खिलाफ असरदार दिखा. वहीं, जो लोग कोरोना से पहले संक्रमित नहीं हुए थे, उनमें पहले डोज के बाद इम्यूनिटी कम थी और उनके वायरस से संक्रमित होने का खतरा था.

    इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर रोजमेर बॉयटन ने बताया, “हमारी स्टडी में सामने आया है कि जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी और जिन्हें पहले संक्रमण नहीं हुआ था, उन्हें कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित होने का खतरा है.” उन्होंने कहा कि इसलिए लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लेना जरूरी है.

    उन्होंने कहा कि “कोरोना के नए-नए स्ट्रेन सामने आ रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. इसलिए जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, उन्हें वैक्सीन की एक डोज ही लगाकर इम्यून किया जा सकता है.”

    Share:

    लगातार बढ़ रही सिलेंडर की कीमतों से सरकार ने दी राहत, इतना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

    Tue May 4 , 2021
    लगातार बढ़ रही सिलेंडर (Cylinder) की कीमतों से सरकार (Government) ने राहत दी है। यह राहत आम लोगों को नहीं, बल्कि, छोटे दुकानदारों और होटल (Hotel) मालिकों को दी गई है। एलपीजी (LPG) सिलेंडरों की कीमतों में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने इस महीने 45.50 रुपये कटौती की है। यह कटौती केवल 19 किलो वाले कामर्शियल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved