img-fluid

एक अनोखा मुस्लिम समुदाय, जहां ‘औरत’ बनकर जीते हैं मर्द

January 13, 2022

डेस्क। एक ऐसा मुस्लिम समुदाय जहां पुरुष… महिला बनकर पूरी जिंदगी बिताते हैं। गालों पर लाली और होठों पर लिपस्टिक लगाकर सजते-संवरते हैं। दुनियाभर में ऐसे कई समुदाय और जातियां हैं जिनके रिवाज लोगों को हैरान कर देते हैं। कई ऐसी जनजातियां हैं जो अपनी अजीबो-गरीब मान्यताओं की वजह से चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको एक ऐसी कम्युनिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने एक अजीब चलन के लिए जानी जाती है।

इस समुदाय में पैदा होने वाले पुरुष भी औरत के रूप में अपनी पूरी ज़िंदगी बिताते हैं। हम बात कर रहे हैं इंडोनेशिया के एक मुस्लिम समुदाय की जिसे वारिआ समुदाय ने नाम से पहचाना जाता है। इंडोनेशिया को दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी के लिए जाना जाता है।


वारिआ एक इंडोनेशियन शब्द है। इस शब्द का प्रयोग उनके लिए किया जाता है जो न तो स्त्री होते हैं और न ही पुरुष होते हैं। वरिआ समुदाय दुनिया के अन्य मुस्लिमों से बिल्कुल अलग है। हालांकि ये कम्युनिटी उसी तरह अपने धर्म और आदर्शों का पालन करती है जिस तरह दुनिया के अन्य मुस्लिम समुदाय करते हैं लेकिन इसकी एक बात इसे सबसे अलग बनाती है।

इस समुदाय में पैदा होने वाले पुरुष भी औरत के रूप में ही अपनी पूरी ज़िंदगी बिताते हैं। इस समुदाय के लोग ट्रांसजेंडर होते हैं। वारिआ के नाम से प्रचलित इस समुदाय के लिए 2008 में अलग से मदरसा बनाया गया था। यहां के पुरुषों का औरत बनकर रहने के पीछे एक वजह है।

हफपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के इस समुदाय में जब भी कोई एक पुरुष के रूप में जन्म लेता है तो उसे लगता है कि उसका शरीर तो पुरुष का है मगर उसके अंदर की आत्मा स्त्री की है। यही वजह है कि इस समुदाय में जन्म लेने वाले पुरुष भी महिला बनकर ही अपनी जिंदगी बिताते हैं।

Share:

किसानों का ‘आशीर्वाद’ लेने राकेश टिकैत के घर पहुंचे संजय राउत

Thu Jan 13 , 2022
मुजफ्फरनगर । बृहस्पतिवार को किसानों का ‘आशीर्वाद’ लेने (‘Blessings’ of Farmers) संजय राउत (Sanjay Raut) राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से मिलने (Meet) मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) स्थित उनके घर (House) पहुंचे (Reached) । इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से मुलाकात की। मुंबई में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा था, “हम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved