• img-fluid

    इस व्‍यक्ति के साथ घटी अनोखी घटना, माउथवॉश ऑर्डर करने पर घर आया Redmi note 10 फोन

  • May 16, 2021

    दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न (Amazon) अपने प्रोडक्ट्स की ऑन टाइम डिलीवरी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मुंबई के ग्राहक ने अमेज़न से माउथवॉश आर्डर किया और उसे डिलीवरी के समय एक शानदार स्मार्टफोन मिल गया. ग्राहक के लिए ये बहुत ही हैरान कर देने वाली बात थी. मुंबई के लोकेश डागा ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर अमेज़न इंडिया को टैग कर के दी, और कहा की उसे गलती से माउथवॉश की जगह Redmi Note 10 स्मार्टफोन दे दिया गया है. लोकेश ने बताया की उसने तो एक माउथवॉश आर्डर किया था.

    आपको बता दें की मुंबई के लोकेश डागा ने अमेज़न से कोलगेट माउथवॉश (Colgate mouthwash) की 4 बॉटल्स आर्डर की थी जिनकी कीमत 396 रुपये थी. मगर जब उसने डिलीवरी का पैकेट खोला तो उसमें Redmi Note 10 स्मार्टफोन निकला, जिसकी कीमत 13,000 रुपये है.



    लोकेश डागा ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर की जिसमें उन्होंने कहा की ‘नमस्कार अमेज़न मैंने आपसे कोलगेट माउथवॉश आर्डर किया था, जिसकी आर्डर आईडी # 406-9391383-4717957 है’. लेकिन मुझे माउथवॉश के बजाय Redmi Note 10 स्मार्टफोन मिला है. माउथवॉश एक इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोडक्ट है जिसे मैं ऐप से वापस करने में असमर्थ हूं. इस फोन को वापस करने के लिए मैंने अमेज़न को ईमेल भी किया है.

    लोकेश ने आगे कहा की जब मैंने पैकेट खोला तो देखा की पैकेजिंग लेबल तो मेरा था लेकिन चालान किसी और के नाम था. लोकेश डागा का ये ट्विटर पोस्ट अब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग ट्वीट और रीट्वीट भी कर रहे हैं.

    ट्विटर यूज़र इस पर ट्ववीट करके अलग अलग प्रतिकिर्या दे रहे हैं. जैसा लोकेश डागा के साथ हुआ है ऐसा किसी भी आम इंसान के साथ हो सकता है. कई बार ऐसा देखा भी गया है की आर्डर कुछ और किया था और जब पैकेट खोला तो कुछ और निकला. परन्तु यहां लोकेश डागा ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है, जो सराहनीय है.

    Share:

    गोवा मेडिकल कॉलेज में फिर 8 मरीजों ने तोड़ा दम, 5 दिन में ऑक्सीजन कमी से 83 की गई जान

    Sun May 16 , 2021
    पणजी। गोवा में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।  शनिवार को यहां भर्ती आठ और कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई।  कोरोना की दूसरी लहर में पिछले पांच दिन के भीतर इस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved