• img-fluid

    कांगड़ा में गहरी खाई में गिरा गेहूं से लदा ट्रक, हादसे में 5 लोगों की मौत, CM सुक्खू ने जताया शोक

  • May 15, 2023

    शिमला (Shimla) । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले में धर्मशाला (Hospice) के पास रविवार को गेहूं से लदा एक ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि हादसा रसेहर गांव में दोपहर के वक्त हुआ। मारे गए लोगों में एक ही परिवार के तीन शामिल हैं। कांगड़ा जिला (Kangra District) जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

    कांगड़ा जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस के कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उथड़ाग्रान पंचायत के पास गेहूं से लदा ट्रक संपर्क मार्ग के किनारे खाई में गिर गया। मृतकों की पहचान सुनील कांत (Sunil Kant), उनकी पत्नी सीता देवी और बेटी तृषा देवी के अलावा आरती, मिलाप चंद के रूप में की गई है। घायलों में सुनील कांत के बेटे अभिनव और अभिषेक, पूजा, प्रगति और अनिल कांत शामिल हैं।


    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की है। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

    सीएम ने अस्पताल के अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया। धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार दुर्घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। विधायक के निर्देश पर धर्मशाला तहसीलदार को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया। घायलों का इलाज चल रहा है। तहसीलदार ने पीड़ित परिवारों को 25,000 रुपये की तत्काल राहत प्रदान की।

    Share:

    Mission 2024: जून में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे PM मोदी, UP में होंगी 3 रैलियां

    Mon May 15 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 (Prime Minister Narendra Modi Government 2.0) के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने (completion of nine years) के उपलक्ष्य में भाजपा (BJP) एक महीने तक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी देश में रैलियां कर चुनावी शंखनाद करेंगे, इनमें तीन रैलियां उत्तर प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved