img-fluid

666 करोड़ रुपये के सोने के गहने से भरा ट्रक पलटा, क्या रही वजह

May 09, 2024


चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी का ट्रक (truck) सिथोडु के पास हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि आगे चल रहे किसी वाहन में लगी तिरपाल उड़ कर ट्रक की विंड शील्ड (Wind Shield) पर आ गई थी. इसकी वजह से ड्राइवर का कंट्रोल ट्रक पर नहीं रहा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस ट्रक के अंदर 810 किलो सोने के गहने (gold ornaments) भरे हुए थे.


बताया जा रहा है कि इन गहनों की कीमत करीब 666 करोड़ रुपये थी. इन्हें ट्रक में भरकर कोयंबटूर से सेलम ले जाया जा रहा था. लिहाजा इस मूल्यवान ट्रक के हादसे के शिकार होने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

इसके बाद हाई सिक्योरिटी वाले एक दूसरे ट्रक को मौके पर भेजा गया. कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अधिकारियों के सामने ट्रक के अंदर रखे सोने के आभूषणों को निकालकर दूसरे ट्रक में लोड किया गया. इसके बाद गहनों को सेलम में उनकी मंजिल के लिए रवाना कर दिया गया.

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हाई सिक्योरिटी वाले ट्रक से कैसे सोने के गहने भरे बॉक्स को ट्रक से खाली किया जा रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ वहां मौजूद रहे.

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक शशिकुमार और सुरक्षा गार्ड पॉलराज को बचा लिया गया है. हादसे में घायल होने की वजह से उन्हें भवानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Share:

सालमान खान समेत और‍ फिल्‍मी सितारे भी टारगेट पर, खुलासा- लॉरेंस के भाई ने की रेकी

Thu May 9 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । कुछ दिनों पहले बॉलीवुड (Bollywood)सुपरस्‍टार सलमान खान (superstar salman khan)के घर के बाहर हुई फायरिंग केस(firing case) में जांच कर रही मुंबई पुलिस(Mumbai Police) की टीम को अहम सुराग (important clue)मिला है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सिर्फ अभिनेता सलमान खान ही नहीं उनके रडार पर अन्य फिल्मी सितारे भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved