img-fluid

‘एक ट्रक गोवा जा रहा, उसमें दो पाकिस्तानी नागरिक और RDX’, कॉल आने के बाद पुलिस में मचा हडकंप

July 23, 2023

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन की घंटी बजती है। पुलिस का एक जवान उस फोन को अटेंड करता है। उधर से एक शख्स की आवाज आती है और वह बताता है कि मुंबई से गोवा एक ट्रक जा रहा है और उस ट्रक में RDX भरा हुआ है। कॉलर अपना नाम पांडे बताता है और फोन रख देता है। RDX की खबर पाते ही पूरे पुलिस विभाग में हडकंप मच जाता है।

इस कॉल के बाद आनन-फानन में मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पूरे राज्य की पुलिस एक्टिव हो जाती है। साथ ही कॉलर पुलिस को बताता है कि आरडीएक्स से लदा यह सफेद रंग का टैंकर मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ है, इसमें दो पाकिस्तानी भी बैठे हैं। पुलिस सूचना के आधार पर ट्रक को ट्रैक करने में जुट जाती है और इसके साथ ही वह कॉलर की भी तलाश करने लगती है।


सूचना के आधार पर रत्नागिरी में पुलिस ने इस ट्रक को इंटरसेप्ट किया। कॉलर के मुताबिक़ यह टैंकर मुंबई से गोवा जा रहा है लेकिन यह टैंकर गुजरात से गोवा जा रहा था। इस टैंकर में पुलिस को केमिकल मिला है। पुलिस सूत्रों ने बताया की पकड़े गये शख़्स ने बताया की इस केमिकल का इस्तेमाल पॉलीथिन बनाने के लिए किया जाता है। पुलिस कॉलर का पता लगा रही है और टैंकर में मिले केमिकल की भी जांच कर रही है। फ़िलहाल पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, पर अभी तक किसी को क्लीन चिट नहीं दी गई है।

Share:

भाजपा ने पांच चुनावी राज्यों के लिए 'महिला, मोदी कीर्तन और राखी बांधों' प्लान बनाया

Sun Jul 23 , 2023
नई दिल्ली । भाजपा (BJP) ने इस वर्ष होने वाले (Happening This Year) देश के पांच चुनावी राज्यों के लिए (For Five Election    States of the Country) ‘महिला, मोदी कीर्तन और राखी बांधों’ प्लान (‘Women, Modi Kirtan and Rakhi Dams’ plan) बनाया (Made) । इसे आने वाले दिनों में विभिन्न तरीकों से जमीनी धरातल पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved