मांगलिया मंडी में हादसा…
इंदौर। मांगलिया स्थित अनाज मंडी में कल उस समय भगदड़ मच गई, जब अनाज से भरे एक ट्रक (Truck) में अचानक आग लग गई और उसमें फंसे ड्राइवर को बचाने के चक्कर में मालिक सहित पांच लोग झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम मांगलिया अनाज मंडी में वेयर हाउस से 500 क्विंटल गेहूं भरकर खड़े एक ट्रक में ड्राइवर (Truck Driver) वायरिंग सुधारने काम का करवा रहा था। इसी बीच शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई, जिसके कारण ट्रक का कैबिन तथा डीजल टैंक जल गया। ट्रक में ड्राइवर सतीश 48 वर्ष फंस गया था, जिसे बचाने में ट्रक मालिक सत्यनारायण जायसवाल के साथ बैटरीवाला आरिफ भाई के अलावा रूपेश, मांगीलाल सोलंकी झुलस गए, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि इंदौर से मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने ट्रक में भरे लाखों के गेहूं को जलने से बचा लिया। एक युवक रूपेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक माह पहले ही ट्रक खरीदा है
बताया जा रहा है कि सत्यनारायण ने एक माह पहले ही ट्रक खरीदा है। ट्रक में गेहूं भरकर वह मांगलिया मंडी गया था। यहां ट्रक खड़ा कर उसने ट्रक की मरम्मत के लिए आरिफ और रूपेश को बुलाया था। दोनों मैकेनिक ट्रक में वेल्डिंग करने लगे तो अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक में आग लगी, उसके पास दो अन्य ट्रक भी खड़े थे। उन्हें भी फायर ब्रिगेड ने जलने से बचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved