img-fluid

अनाज से भरे ट्रक में आग लगी, ड्राइवर को बचाने के चक्कर में पांच लोग झुलसे, एक गंभीर

February 22, 2024

मांगलिया मंडी में हादसा…

इंदौर। मांगलिया स्थित अनाज मंडी में कल उस समय भगदड़ मच गई, जब अनाज से भरे एक ट्रक (Truck) में अचानक आग लग गई और उसमें फंसे ड्राइवर को बचाने के चक्कर में मालिक सहित पांच लोग झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम मांगलिया अनाज मंडी में वेयर हाउस से 500 क्विंटल गेहूं भरकर खड़े एक ट्रक में ड्राइवर (Truck Driver) वायरिंग सुधारने काम का करवा रहा था। इसी बीच शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई, जिसके कारण ट्रक का कैबिन तथा डीजल टैंक जल गया। ट्रक में ड्राइवर सतीश 48 वर्ष फंस गया था, जिसे बचाने में ट्रक मालिक सत्यनारायण जायसवाल के साथ बैटरीवाला आरिफ भाई के अलावा रूपेश, मांगीलाल सोलंकी झुलस गए, जिन्हें तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। हालांकि इंदौर से मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने ट्रक में भरे लाखों के गेहूं को जलने से बचा लिया। एक युवक रूपेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।


एक माह पहले ही ट्रक खरीदा है
बताया जा रहा है कि सत्यनारायण ने एक माह पहले ही ट्रक खरीदा है। ट्रक में गेहूं भरकर वह मांगलिया मंडी गया था। यहां ट्रक खड़ा कर उसने ट्रक की मरम्मत के लिए आरिफ और रूपेश को बुलाया था। दोनों मैकेनिक ट्रक में वेल्डिंग करने लगे तो अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रक में आग लगी, उसके पास दो अन्य ट्रक भी खड़े थे। उन्हें भी फायर ब्रिगेड ने जलने से बचाया।

Share:

Rakul Preet Singh ने मांग में भरा Jackky Bhagnani के नाम का सिंदूर

Thu Feb 22 , 2024
मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड के मशहूर कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani) आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved