डबलचौकी। कोहरे के कारण दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। ग्राम सिवनी से मोटरसाइकिल (एमपी09-एमवी-8649) पर सवार होकर 3 युवक काम के लिए डबलचौकी की ओर जा रहे थे। डबलचौकी की ओर से आ रही हॉलैंड मशीन ट्रक ने तीनों युवकों को रौंद दिया। तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खुड़ैल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों के शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। इधर, नाराज ग्रामीणों ने हॉलैंड मशीन के ट्रक में आग लगा दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved