सिरोंज। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुई सिरोंज से इमलानी से गुरोद को जोडऩे वाली सड़क के निर्माण संबंधित विभाग बा ठेकेदार के द्वारा लापरवाही से अपने काम को अंजाम दिया जाए इसकी सजा इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भुगतनी पड़ रही है।
ईटो से भरी ट्राली पलटने से एक बच्ची और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी इस सड़क के गड्ढों को भरवाने के लिए कदम नहीं उठा रहे हैं । नगर से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का प्रतिदिन इस मार्ग से ही आना जाना होता है अभी सड़क इतनी दायिनी हो गई है कि दो पहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो रहा है। प्रदेश टुडे के द्वारा भी क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क के मामले को प्रमुखता से उठाते हुए स्थानीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया था फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तभी तो सड़क के निर्माण कार्य में बरती जा रही।
लापरवाही तथा खस्ताहाल हो चुकी सड़क के गड्ढों को भरवाने का काम भी नहीं करवाया गया इनकी अनदेखी के कारण ईटों से भरी ट्राली पलटने से बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी चोट आई है। जिसका इलाज चल रहा है रहवासियों ने बताया कि सड़क इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि वहां से दो पहिया वाहन भी निकालना मुश्किल हो गया है। इसके बाद भी सिरोंज की तरफ से सड़क का निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार के द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है। यदि यहां से सड़क बनाने का कार्य शुरू कर के गड्ढे ही भर दिए जाते तो इस तरह के हादसे होना बंद हो जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved