डेस्क। खतरों के खिलाड़ी 12 की प्रतियोगी शिवांगी जोशी इस हफ्ते शो से बाहर हो गई हैं। वह एरिका पैकर्ड और अनेरी वजानी के एलिमिनेट होने वाली तीसरी कटेस्टेंट हैं। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे हैं। यह सातवीं बार वह इसकी मेजबानी कर रहे हैं। बता दें कि इस बार शो को केप टाउन में आयोजित किया गया है। इस सीजन में प्रतियोगियों को शो में बने रहने के लिए खतरनाक स्टंट करने पड़ रहे हैं। हालांकि शिवांगी जोशी का सफर अब यहीं खत्म हो गया है।
एलिमिनेशन राउंड में कनिका, प्रतीक और शिवांगी के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। एलिमिनेशन स्टंट को सबसे पहले कनिका ने पूरा किया। दूसरे नंबर पर प्रतीक रहे। कुछ सेकेंड की वजह से वह दूसरे नंबर पर रहे। जबकि शिवांगी तीसरे नंबर पर रहीं जिसके चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। वर्क फ्रंट की बात करें तो शिवांगी बालिका वधू 2, बेगूसराय, ये रिश्ता क्या कहलाता है सहित कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस संग अक्सर वह अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की बात करें तो फिल्ममेकर रोहित शेट्टी हमेशा की तरह इस बार भी शो की मेहजबानी कर रहे हैं। इस शो का प्रीमियर 02 जुलाई को हुआ था। खतरों के खिलाड़ी 12 के प्रतियोगी रुबीना दिलाइक, सृति झा, जन्नत जुबैर, कनिका मान, प्रतीक सहजपाल, मोहित मलिक, तुषार कालिया, चेतना पांडे, राजीव अदतिया, निशांत भट, कनिका मान बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। यह शो आप हर शनिवार और रविवार को कलर्स टीवी और वूट पर देख सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved