• img-fluid

    प्रथम चरण मे तीन नगरीय निकायों में कुल 73.46 प्रतिशत हुआ मतदान

  • July 07, 2022

    रीवा। रीवा जिले में नगरीय निकाय आम चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया। प्रथम चरण में नगर परिषद मऊगंज, हनुमना तथा नईगढ़ी में पार्षद पदों के लिए मतदान कराया गया। मतदान समाप्ति पर तीनों नगरीय निकायों में कुल 73.46 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर परिषद मऊगंज में 73.03 प्रतिशत हनुमना में 75.60 प्रतिशत तथा नईगढ़ी में 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान में तेजी देखी गई। पंचायत चुनाव की तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी तीनों नगर परिषदों में महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत पुरूषों से अधिक रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने नईगढ़ी, मऊगंज एवं हनुमना के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। कई दिव्यांग और अधिक आयु के मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया।


    तीनों नगरीय निकायों में प्रात: 7 बजे ईव्हीएम के माध्यम से मतदान आरंभ हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक जारी रहा। मतदान केन्द्रों में महिलाओं और युवा मतदाताओं की भीड़ देखी गई। प्रात: 9 बजे तक तीनों निकायों में कुल 20.26 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 20.04 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 20.51 रहा। मौसम खुला होने के कारण मतदान में लगातार तेजी बनी रही। मतदाता अपना इपिक कार्ड लेकर मताधिकार के उपयोग के लिए मतदान केद्रों में लगातार पहुंच रहे थे। प्रात: 11 बजे तक तीनों नगर परिषदों में 42.64 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसमें 40.78 प्रतिशत पुरूष तथा 44. 65 प्रतिशत महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत रहा। दोपहर में तेज धूप तथा कुछ स्थानों में छुटपुट वर्षा के बावजूद मतदान में तेजी बनी रही। दोपहर एक बजे तक तीनों निकायों में कुल 56.56 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें 54.69 प्रतिशत पुरूष तथा 58.57 प्रतिशत महिला मतदाताओं का प्रतिशत रहा। दोपहर बाद 3 बजे तक तीनों नगरीय निकायों का कुल मतदान प्रतिशत 67.7 दर्ज किया गया। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 66.45 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 69.04 रहा। मतदान समाप्ति पर तीनों नगरीय निकायों में कुल 73.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 72.78 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 74.20 रहा। नगर परिषद नईगढ़ी में कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 69.08 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 74.01 रहा। नगर परिषद मऊगंज में कुल 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 72.85 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 73.23 रहा। नगर परिषद हनुमना में कुल 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरूष मतदान का प्रतिशत 75.26 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 75.99 रहा। मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान दल वापस लौटकर ईव्हीएम तथा अन्य मतदान सामग्री नगर परिषद में बनाए गए कक्षों में जमा की गई। सभी ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में रखकर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया। इनकी मतगणना 17 जुलाई को प्रात: 9 बजे से होगी।

    Share:

    नपा गाडरवारा के निर्वाचन में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

    Thu Jul 7 , 2022
    गाडरवारा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद गाडरवारा के 23 वार्डों में पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए बुधवार को सभी 58 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शुरुआत के कुछ घण्टे अपेक्षाकृत कम रहा लेकिन बाद में बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढऩे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved