सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लाडली बहना योजना के लिए लगाए जा रहे कै पों की निकायवार एवं जनपदवार समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट तथा लंबित आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि वर्तमान में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन का कार्य प्राथमिकता पर चल रहा है। उन्होंने जनपदवार एवं नगरीय निकायवार लाड़ली बहना योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को मिले और कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे, इसके लिए सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय वार्डों में कै प लगाकर महिलाओं के आवेदन फार्म भरवाए जा रहे है।
महिलाओं के आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं
कलेक्टर ने कहा कि कै प में महिलाओं के बैठने के लिए कुर्सी, पेयजल, छायादार स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिले में प्रतिदिन लगाए जा रहे कै प का शेड्यूल अनुसार संचालन करने तथा नियमित रिपोर्टिंग करने के महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं। बैठक मे जानकारी दी गई कि मु यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अभी तक जिले में कुल 42829 बहनों का पंजीयन किया जा चुका है।
238000 नागरिकों की ई-केवाइसी
कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी नागरिकों की समग्र पोर्टल पर ई-केवाइसी सुनिश्चित की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक जिले के 238000 नागरिकों की ई-केवाइसी का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने नागरिकों के ई-केवाइसी का 80 प्रतिशत कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग से भूमि आबंटन की कार्यवाही तेजी से करने के संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved