• img-fluid

    54 लाख में बिकी दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की एक टिकट, 234 करोड़ कमाए

  • September 15, 2024

    मुंबई। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके गाने को देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया जाता है। दिलजीत (Diljit Dosanjh) न सिर्फ अपनी आवज बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर भी अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करते हैं। उनके गानों को सुनने के लिए फैंस कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं। इन दिनों दिलजीत अपने दिल-लुमिनाती (Dil Illuminati India Tour )को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वैंकूवर, डलास, वाशिंगटन डीसी, शिकागो, लॉस एंजिल्स के बाद अब भारत में शोज करने के लिए तैयार हैं।

    15 मिनट में बिकी एक लाख टिकटें
    10 सितंबर को शुरू हुई प्री-सेल के दौरान दिलजीत दोसांझ के आगामी कॉन्सर्ट के लिए 1 लाख से अधिक टिकट महज 15 मिनट में बिक गए। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कनेक्ट सिने के साथ अपने इंटरव्यू में, दिलजीत की मैनेजर सोनाली सिंह ने बताया कि सिंगर ने दिल-लुमिनाती टूर के दौरान अपने यूएस शो से 234 करोड़ रुपये कमाए। सोनाली ने यह भी बताया कि कितने लोग कम दाम पर टिकटें खरीद कर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते हैं।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)


    लोगों ने री-सेल में खरीदे इतने लाख की टिकटें
    दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली ने आगे बताया, ‘कुछ लोगों ने तो री-सेल में 64,000 डॉलर (54 लाख रुपये) और 55,000 डॉलर (46 लाख रुपये) में टिकट खरीदे हैं। इन टिकटों के कीमत ऑफिशियल इतनी नहीं थी, लेकिन यहां पर एक अजीब चलन है कि लोग पहले टिकटें खरीद लेत हैं फिर इसके किसी और को बेच देते हैं। वहीं, अब अबू धाबी में दिलजीत के फैंस उनकी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अबू धाबी में उनके दिल-लुमिनाती टूर के लिए लगभग 30,000 टिकटें बिकीं। मैनेजर के अनुसार, यह “किसी भी भारतीय कलाकार द्वारा बेची गई टिकटों की सबसे अधिक संख्या है”।’ बता दें कि दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट को भारत के 10 शहरों में इस टूर का आयोजन किया गया है। आगामी 29 दिसंबर 2024 को शो का आखिरी टूर गुवाहाटी में होगा।

    Share:

    मिस्र ने अमेरिका और रूस को दिया बड़ा झटका, इस कारण बाइडन के हाथ से निकली डील, जानें क्या है मामला

    Sun Sep 15 , 2024
    काहिरा: मिस्र (Egypt) ने अपने पुराने F-16 फाइटर जेट (F-16 Fighter Jet) के बेड़े को बदलने के लिए चीन (China) के साथ एक डील की है। इस अधिग्रहण के तहत मिस्र चीन से J-10C फाइटर जेट खरीदेगा। यह मिस्र की रक्षा खरीद में एक रणनीतिक बदलाव दिखाता है। चीन के J-10C विमान को ‘माइटी ड्रैगन’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved