• img-fluid

    उज्जैन सहित संभाग में हो रही वाहन चोरियों के खिलाफ कंजरों से अकेला भीड़ गया एक टीआई

  • February 02, 2024

    • जंगलों में टीआई की चेतावनी सुन भाग खड़े हुए एक दर्जन से अधिक कंजर-उज्जैन आईजी के निर्देश पर पहुँची थी टीम
    • टीआई ने कंजरों को ललकार कर कहा अब उज्जैन संभाग सहित मध्य प्रदेश में दिखे तो अंजाम बुरा होगा

    उज्जैन। शहर सहित पूरे संभाग में पिछले कई समय से वाहन चोरी और रात के समय में कॉलोनियों में घुसकर चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान के कंजर उज्जैन संभाग में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में उज्जैन संभाग के सीतामऊ थाने के टीआई ने दबंगता से करीब एक दर्जन से अधिक कंजरों का सामना किया। टीआई की चेतावनी से कंजर उज्जैन संभाग की सीमा से भागते हुए राजस्थान की सीमा में चले गए। टीआई ने कंजरों से कहा कि अब उज्जैन संभाग की सीमा में दिखे तो अंजाम बुरा होगा। उज्जैन संभाग में करीब एक माह से लगातार वाहन चोरी की वारदातें और शहर और ग्रामीण इलाकों में चोरी और नकबजनी की वारदातें बढ़ गई हैं।


    रात के समय में कॉलोनियों में चोरों की गैंग घूम रही है और चोरियाँ कर रही है। यह चोरी की वारदातें पूरे उज्जैन संभाग में की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजस्थान के कंजर मध्य प्रदेश की बॉर्डर से अंदर आकर उज्जैन सहित उज्जैन संभाग में चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर उज्जैन संभाग के सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति पुलिस टीम के साथ कंजरों के डेरे में दबिश देने पहुँचे थे। टीआई ने दो दर्जन से अधिक कंजरों को देखते ही दूर से वार्निंग देना शुरू कर दी थी। टीआई की दबंगता और चेतावनी सुनकर कंजर भागते नजर आए और पहाडिय़ों पर चढ़ गए। वहीं मौके से बदमाश कंजर उज्जैन संभाग की सीमा क्षेत्र को छोड़कर राजस्थान की सीमा में जा पहुँचे। थाना प्रभारी ने कहा कि उज्जैन संभाग सहित मध्य प्रदेश में किसी भी तरह की कोई भी घटना को अंजाम मत देना नहीं तो अब अंजाम बुरा होगा। टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया कि थाना क्षेत्र सहित पूरे उज्जैन संभाग में लगातार कंजर बदमाशों का मोमेंट आ रहा था। राजस्थान से कंजर मध्य प्रदेश की सीमा में आकर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर वापस राजस्थान चले जाते थे, जिसकी सूचना हमें मिली थी। हम राजस्थान, मध्य प्रदेश की सीमा पर टोकड़ा गांव में कंजरों को चेतावनी देकर आए हैं, वहीं चोरी गई बाइकों को 3 दिन लौटा दें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इसी कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें थाना प्रभारी प्रजापति बदमाश कंजरों को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि उज्जैन संभाग सहित क्षेत्र में आना मत नहीं तो बख्शा नहीं जायेगा।

    Share:

    'प्रधानमंत्री से मिलना गुनाह है क्या...', ऐसा क्यों बोले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

    Fri Feb 2 , 2024
    नई दिल्ली: कांग्रेस में रहकर ही कांग्रेस की नीतियों और फैसलों की आलोचना करने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा है कि क्या भारत के प्रधानमंत्री से मिलना कोई गुनाह है? दरअसल, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved