• img-fluid

    नवी मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

  • July 27, 2024


    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में एक तीन मंजिला इमारत (building) गिर गई है. मुंबई में हुई भारी बारिश के बाद नवी मुंबई के शाहबाज गांव (Shahbaz Village) में बनी ग्राउंड प्लस तीन मंजिला ईमारत अचानक से ढह गई. इमारत ढहने से यहां कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बिल्डिंग में कुल 24 परिवार रहते थे.


    मलबे में कई लोग दबे हैं. पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ मौके पर मौजूद हैं. बचाव अभियान जारी है. मौके पर जेसीबी भी बुलाई गई है और मलबे को हटाया जा रहा है.

    कुछ दिन पहले गिर गया था इमारत की बालकनी का हिस्सा

    आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए. यह घटना ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला इमारत रूबिनिसा मंजिल में सुबह 11:00 बजे के आसपास हुई. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, दूसरी और तीसरी मंजिल पर बालकनी और स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, और कुछ हिस्से खतरनाक रूप से लटक गए.

    ग्रांट रोड में बिल्डिंग की बालकनी ढहने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. यह फुटेज मौके पर स्थित एक दु​कान में लगे सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर से निकलर जैसे ही गली में आती है, ऊपर से मलबा गिरता है और वह उसके नीचे दब जाती है. आसपास अफरातफरी का माहौल बन जाता है, कुछ लोग समय रह​ते दुकान के अंदर घुसकर अपनी जान बचाते हैं.

    एक की हुई थी मौत

    रेस्क्यू टीम ने विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके उन्हें बाहर निकाला. मुंबई फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, एक क्विक रिस्पांस व्हीकल (QRV), एक रेस्क्यू व्हीकल (RV), और एक टर्नटेबल सीढ़ी (TTL) को घटनास्थल पर तैनात किया गया. अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने के लिए पुलिस, एम्बुलेंस और वार्ड कर्मचारियों की तैनाती की. मुंबई फायर ब्रिगेड ने अब तक 13 लोगों को बचा लिया है. भाटिया अस्पताल ने चार घायलों की पुष्टि की, जबकि एक महिला को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया.

    Share:

    महाराष्‍ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान शुरु, शिंदे-पवार के प्रभाव से आसान नहीं BJP की राह

    Sat Jul 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (assembly elections in maharashtra)होने वाले हैं। इसके लिए सत्तारूढ़ गठबंधन(Ruling coalition) में सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी आधिकारिक (Talks are now official)रूप से शुरू नहीं हुई है। हालांकि, सीटें के लिए घटक दलों (Constituent parties)के बीच खींचतान शुरू हो चुकी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved