img-fluid

सऊदी अरब के मदीना में एक ऐसी चीज मिली, जिसे देख वैज्ञानिक भी हैरान

January 24, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । सऊदी अरब (Saudi Arab) में एक लंबी गुफा की खोज (cave exploration) की गई है जिसने खोजकर्ता को भी हैरान कर दिया है। सऊदी अरब में मिली यह गुफा करीब पांच किलोमीटर लंबी बताई जाती है। सऊदी अरब के लिए यह खोज किसी भूवैज्ञानिक खजाने से कम नहीं है। यह गुफा सऊदी अरब के धार्मिक शहर मदीना के खैबर इलाके में खोजी गई थी। अब गुफा की आगे की खोज शुरू कर दी गई है।

सऊदी अरब भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के आधिकारिक प्रवक्ता तारिक अबा खैल ने कहा कि एक विशेष भूवैज्ञानिक टीम ने यह खोज की है। गुफा की लंबाई पांच किलोमीटर मापी गई है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस गुफा को अबू अल वूल नाम दिया गया है. फिलहाल इस गुफा पर शोध किया जा रहा है। जिसके बाद इस गुफा को आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.



सऊदी अरब में मिली इस गुफा की खास बात इसकी लंबाई ही नहीं बल्कि अन्य चीजें भी हैं। गुफा की ऊपरी सतह अत्यंत प्राचीन है। ऐसा माना जाता है कि यह असाधारण भूवैज्ञानिक खोज सऊदी अरब की जियोपार्क परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति हो सकती है। इस परियोजना का नेतृत्व वर्तमान में भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के भू-पर्यटन प्रभाग द्वारा किया जा रहा है।

सऊदी अरब में मिली यह सबसे लंबी गुफा न सिर्फ पर्यटकों बल्कि भूवैज्ञानिकों के लिए भी खास शोध का विषय है। यह शिक्षाविदों के लिए भी एक मूल्यवान शोध है। इससे वैज्ञानिक खोज और ज्ञान के नए अवसर पैदा होंगे। सऊदी अरब के खैबर क्षेत्र में पहले भी कई गुफाएं खोजी जा चुकी हैं। लेकिन ये सबसे लंबा है. इस गुफा की खोज बेहद खास मानी जा रही है।

विदित हो कि इससे पहले दिसंबर में भी इस तरह का समाचार सामने आया है जिसमें नए सोने का भंडार बताया गया था था। यहां तक कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में सऊदी अरब माइनिंग कंपनी मैडेन ने बताया कि खनिज उत्पादन लाइन प्रोडक्शन के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत यह पहली खोज है. मैडेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट विल्ट ने कहा, ‘ये खोजें सऊदी अरब में खनिज संसाधनों की अप्रयुक्त क्षमता का एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन हैं, और खनन को सऊदी अर्थव्यवस्था के तीसरे स्तंभ के रूप में स्थापित करती हैं.’

नए सोने के भण्डार से होगा बेहद लाभ
उन्होंने आगे कहा कि यह खोज दर्शाता है कि सऊदी अरब में सोने की केंद्र बनने की क्षमता है और ये हमारी विकास रणनीति का एक मजबूत हिस्सा हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह खोज कई खोजों में से पहली है, जिसे हम आने वाले वर्षों में करने की उम्मीद कर रहे थे. अपने तेल भंडारों के लिए मशहूर सऊदी अरब में इतना बड़ा सोना का भंडार उसके खजाने में एक अहम इजाफा कर सकता है.

Share:

जूनियर एनटीआर की 'देवरा' की रिलीज डेट टली, जानें वजह

Wed Jan 24 , 2024
मुंबई। जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का लोगों को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा कर रहे हैं। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया था, जिसे समीक्षकों के साथ दर्शकों की भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इसे देखकर साउथ के साथ हिंदी पट्टी के लोगों की भी उत्सुकता बढ़ गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved