• img-fluid

    अर्जुन बड़ौदा गांव के लॉजी पार्क में बनाया अस्थायी हेलीपैड

  • February 25, 2022

    • सीएम और तोमर की मौजूदगी में कल सांवेर में किसानों को बांटेंगे बीमा पॉलिसी
    • केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आने की भी संभावना, चारों विधानसभा के किसान मौजूद रहेंगे कार्यक्रम में

    इंदौर। सांवेर के बूढ़ी बरलाई में कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) किसानों को बीमा पॉलिसी का वितरण करेंगे। इसको लेकर कई दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री सीधे अर्जुन बड़ौदा गांव के लॉजी पार्क में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

    कल दोपहर बूढ़ी बरलाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार की ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ योजना का शुभारंभ कल किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर सीधे हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे। हेलीपैड पर उनकी अगवानी जल संसाधन मंत्री और स्थानीय विधायक तुलसी सिलावट करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री कमल पटेल, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, राज्यमंत्री भरतसिंह कुशवाह भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। इस कार्यक्रम में सांवेर के साथ-साथ देपालपुर, महू, हातोद, राऊ के किसान भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। अगर वे नहीं आते हैं तो वर्चुअली तौर पर कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।


    मंत्री सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 12 फरवरी को ही प्रदेश के 49 लाख किसानों को 7 हजार 600 करोड़ की राशि का भुगतान बीमा कंपनियों से करवाया था, जिनकी फसल नष्ट या खराब हो गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश इस योजना का लाभ किसानों को दिलवाने में अभी सबसे आगे है। इस कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के किसान शामिल होकर मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में 186 करोड़ की राशि भी किसानों को बांटी जाएगी।

    40 बीघा में बसों के लिए बनाई पार्किंग…15 हजार से ज्यादा किसानों के आने की उम्मीद
    प्रशासनिक अधिकारियों को उम्मीद है कि 15 हजार से ज्यादा किसान आएंगे। इसके लिए 600 बसों की व्यवस्था की गई है, जिनमें किसानों को बैठाकर लाया जाएगा। बसों में ही भोजन के पैकेट और पानी दिया जाएगा। 40 बीघा जमीन पर बसों की पार्किंग तथा कार की पार्किंग के लिए 2 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है।

    आयोजन स्थल पर बनाया भव्य मंच
    आयोजन स्थल पर भव्य मंच बनाया गया है, जिस पर अतिथि बैठेंगे और सामने अलग-अलग गांवों से आने वाले किसानों के लिए बैठक व्यवस्था रहेगी। पॉलिसी पाने वाले किसानों को अलग से बिठाया जाएगा।

    एसडीएम,तहसीलदार सहित प्रशासनिक अफसरों की टीम पहुंची, देवास से भी आएंगे किसान
    कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिए एसडीएम रविश श्रीवास्तव सहित तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारी पहुंचे। किसी प्रकार की कमी नहीं रहे इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उधर, फसल बीमा योजना की राशि मंजूर होने से किसानों में उत्साह है। किसानों को जमीन के अनुसार राशि मंजूर की गई है। सभी किसानों का अलग-अलग चेक भी बना लिया गया है।

    Share:

    इंदौर की तीन कांग्रेस नेत्रियां अधर में

    Fri Feb 25 , 2022
    जिले और नगर में कर दी थी अध्यक्ष की नियुक्ति, अब फिर से जद्दोजहद इंदौर। अर्चना जायसवाल (Archana Jaiswal) को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद इंदौर की तीन नेत्रियां, जिन्हें अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दे दी गई थी, भी अधर में लटक गई हैं। अब शहर और जिले के अध्यक्ष पद के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved