img-fluid

नशे की हालत में भटक रहा था राजकीय बालिका महाविद्यालय का टीचर, मच गया हड़कंप

  • March 31, 2025

    रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक राजकीय बालिका महाविद्यालय के एक शिक्षक का नशे की हालत में सड़क पर भटकने का वीडियो सामने आया है. इससे हड़कंप मच गया. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है और राजकीय बालिका पीजी महाविद्यालय के प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है कि वह संविदा पर उक्त शिक्षक की नियुक्ति करने वाली भर्ती समिति के सामने यह मुद्दा उठाएगा. स्कूल की ओर से बताया गया है कि व्यक्ति कॉलेज में संविदा शिक्षक के पद पर तैनात है.

    वीडियो में शिक्षक को इस कदर नशे में धुत देखा जा सकता है कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है. सिविल लाइंस पुलिस थाना और पीली कोठी परिसर के पास रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है.


    चश्मदीदों के मुताबिक, राहगीरों को लगा कि शिक्षक की तबीयत खराब है और उन्होंने उसे अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन चिकित्सा कर्मियों ने पाया कि वह शराब के नशे में धुत है, जिसके बाद उन्होंने उसे वहीं छोड़ दिया. राजकीय बालिका पीजी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विभा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने यह वीडियो देखा है और संबंधित व्यक्ति कॉलेज में संविदा शिक्षक है.

    प्राचार्या डॉ. विभा श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त शिक्षक को फिलहाल शिक्षण कार्य से रोक दिया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि संविदा शिक्षकों की नियुक्ति सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से मेरिट के आधार पर कुछ महीनों के लिए की जाती है. श्रीवास्तव ने कहा कि यह घटना कॉलेज परिसर के बाहर की है और वह एक अप्रैल को भर्ती समिति की अध्यक्ष प्रज्ञा त्रिपाठी के समक्ष यह मुद्दा उठाएंगी.

    Share:

    Prashant Kishore came in support of Kunal Kamra, said- he is a patriot, intention was not wrong

    Mon Mar 31 , 2025
    New Delhi: Jan Suraj Party founder and election strategist Prashant Kishore has now come in support of comedian Kunal Kamra. Regarding Kunal Kamra, who came into the limelight after the controversial video made on Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde, Prashant Kishore said that Kunal is my friend. He is a person who loves the country, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved