• img-fluid

    छत्तीसगढ़ में आवासीय विद्यालय के एक अधीक्षक ने छात्रों से धान के खेत में कराया काम, निलंबित

  • December 01, 2021

     

    छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh’) के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada district) में एक सरकारी आवासीय स्कूल (residential school) के अधीक्षक को मंगलवार को तब निलंबित कर दिया गया, जब उसने कथित तौर पर कुछ छात्रों से अपने धान के खेत में काम करवाया। इस घटना का सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चों को एक खेत में कुछ मजदूरों के साथ धान की कटाई करते देखा जा सकता है।


    आदिवासी विकास विभाग (Tribal Development Department) के एक अधिकारी ने बताया कि कुआकोंडा विकास खंड (Kuakonda Development Block) के पोटाली गांव (Potali Village) के बालक आश्रम (Balak Ashram) के प्रभारी अधीक्षक के पद पर तैनात सहायक शिक्षक लिंग राम मरकाम (Teacher Ling Ram Markam) कथित तौर पर छात्रों को श्रम कार्य के लिए समेली गांव (Sameli Village) में अपने खेत में ले गया था। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय के छात्रावास का प्रबंधन आदिवासी विकास विभाग (Tribal Development Department) द्वारा किया जाता है, जबकि स्कूल का संचालन स्कूली शिक्षा विभाग (School Education Department) द्वारा किया जाता है।

    मैदान में काम कर रहे छात्रों का एक वीडियो सामने आने के बाद विभाग के स्थानीय अधिकारियों को मामले की जांच करने को कहा गया। इस घटना में मरकाम को लापरवाही का दोषी पाया गया और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, अधीक्षक रविवार को बच्चों को अपने खेत में काम करने के लिए ले गए थे।

    Share:

    MP: तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, हादसे में छह की मौत, 15 घायल

    Wed Dec 1 , 2021
    ब्ब्तुल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में बुधवार की दोपहर एक तेज रफ़्तार ट्रक (Trucks) बस (Bus) से जा भिड़ा। इस भीषण सड़क हादसे में जहा 6 लोगो की मौत हो गई तो वही 15 लोग घायल हो गए । दुर्घटना बैतूल (Betul) के मुलताई (Multai) के पास हुई जब बस और ट्रक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved