नवरात्रि के पहले 4 से 5 रुपए किलो में भी कोई नहीं पूछ रहा था
इंदौर। आलू (Potato) के भाव में अचानक कल से डेढ़ गुना बढ़ोतरी हो गई है, जबकि नवरात्रि (Navratri) के पहले मंडी में 4 से 5 रुपए किलो में भी आलू (Potato) के खरीदार नहीं मिल रहे थे।
आलू (Potato) के भाव में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण खेतों में ही आलू (Potato) की फसल (Crop) सड़ गई, जिससे इन दिनों आलू की आवक कम हो रही है। आवक कम होने से चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में ज्योति आलू (Potato) 12 से 14 रुपए किलो तक बिका। चिप्स सोना आलू के भाव भी 4 से लेकर 5 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। मंडी में 8से लगाकर 9.50 रुपए प्रतिकिलो मिल रहा है।
किसानों को दोबारा करनी पड़ रही है आलू की बोवनी
अग्निबाण प्रतिनिधि ने चोइथराम मंडी में आलू (Potato) के भाव बढऩे के संबंध में किसानों (Farmers) की राय जानी तो उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण खेतों में ही आलू सड़ गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र महू (Mhow), सांवेर, देपालपुर (Depalpur) और हातोद के अलावा उज्जैन और देवास (Dewas) से भी बड़ी संख्या में किसान आलू लेकर इसी मंडी में आते हैं। कई किसानों की तो हालत इतनी खराब हो गई है कि उनके बीज के भी पैसे नहीं निकल पाए हैं। मजबूरी में अधिकतर किसानों को दोबारा आलू की बोवनी करनी नहीं पड़ रही है।
20 नवंबर के बाद नए आलू की आवक होने पर भाव में आएगी कमी
अहिल्याबाई होलकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनसिंह गौड़ (Ahilyabai Holkar Association President Mohan Singh Gaur) ने बताया कि बारिश के कारण आलू (Potato) की फसल सड़ जाने से भाव में तेजी आई है। 20 नवंबर के बाद नए आलू (Potato) की आवक होने के बाद भाव में कमी आ सकती है। गवली पलासिया ( Gawli Palasia ) के किसान कैलाश पाटीदार (Kailash Patidar) ने बताया कि इंदौर जिले के तिल्लौर, कोदरिया, माचला, जामली, हरसोला, पलासिया, आभाचंदन सहित अन्य गांवों में आलू (Potato) की फसल सड़ जाने से किसानों की हालत काफी खराब हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved