img-fluid

इंदौर बायपास पर चलती लक्जरी कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

April 10, 2023

इंदौर। इंदौर शहर के बायपास पर अचानक लक्जरी कार में आग लग गई। जानकारी के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी। बताया जाता है कि आग लगते ही आगे का एक तरफ का दरवाजा भी लाॅक हो गया। इसके बाद कार में बैठा युवक पीछे की तरफ से कूदा और अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार पेंटर इरशाद पुत्र असलम कार (एमपी 09सीएल 8006) से देवास जा रहे थे। उनकेे बगल वाली सीट पर दोस्त अलीम बैठा हुआ था। शेरेटन ग्रैंड होटल के सामने अचानक कार से धुआं निकलने लगा। इरशाद गाड़ी रोकते जब तक कार ने आग पकड़ ली।


इस बीच अलीम ने दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन दरवाजा लॉक हो गया। इस बीच इरशाद तो कूद गए, लेकिन अलीम फंस गए। तभी सीट और डैशबोर्ड जलने लगा। अलीम ने सूझबूझ से काम लिया और पीछे की तरफ जाकर प‍िछले दरवाजे से छलांग लगाई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Share:

आंखें हो रही लाल, बच्चा कहीं कोविड की चपेट में तो नहीं आ गया... जान लें लक्षण और बचाव

Mon Apr 10 , 2023
नई दिल्ली: वायरोलॉजिस्ट मानते हैं किे नया कोविड-19 वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 बढ़े मामलों की प्रमुख वजह है. ओमिक्रॉन का यह नया सब वैरिएंट, जिसे अब तक विभिन्न देशों में खोजा जा चुका है. ये वायरस भारत में भी हजारों लोगों को संक्रमित कर चुका है. इस वायरस में नए तरह के कई लक्षण भी देखने को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved