इंदौर। शहर में ट्रैफिक का कचूमर निकालने वाली ई-रिक्शा जल्द ही व्यवस्थित हो सकती है। इसके लिए पहली बार शनिवार को जिला सडक़ सुरक्षा उपसमिति की बैठक होने जा रही है। इसमें ई-रिक्शा के व्यवस्थित संचालन के लिए विभिन्न विकल्पों पर अधिकारी और विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे और एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर इसे लागू करने के लिए कलेक्टर को सौंपेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने ई-रिक्शा को व्यवस्थित करने के लिए एक उपसमिति बनाकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्हें ई-रिक्शा को ऑड और ईवन नंबर के आधार पर आधे-आधे दिन चलाने की योजना बताई गई थी, जिससे वे काफी सहमत थे। इसी पर विस्तृत योजना के लिए बनाई गई उपसमिति की बैठक शनिवार को होने जा रही है।
उपसमिति के अध्यक्ष एआईसीटीएसएल के सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देश पर शनिवार को उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। इसमें ऑड-ईवन फॉर्मूले के साथ ही सभी सुझावों पर चर्चा की जाएगी। अधिकारी और विशेषज्ञ जिन व्यवस्थाओं को सबसे सही मानते हैं उनका प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को सौंपा जाएगा। इसी आधार पर कलेक्टर के आदेश पर नई योजना को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूले पर ई-रिक्शा चलाना एक अच्छा सुझाव है। इसके सभी पक्षों को देखा जा रहा है। उज्जैन में भी इसी तरह आधी रिक्शा दोपहर 3 बजे तक चलाई जाती हैं, वहीं शेष आधी दोपहर 3 बजे के बाद। इससे एक समय में सडक़ों पर ई-रिक्शा की संख्या आधी रह जाती है, जिससे ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved