img-fluid

इंदौर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही छात्रा ने जान दे दी

  • March 31, 2025

    परिजन बोले- संभवत: पढ़ाई के तनाव में उठाया कदम, कुछ समय पहले ही दी थी परीक्षा

    इन्दौर। हाईकोर्ट (High Court) में वकालत (Advocacy) की प्रैक्टिस (practising) कर रही लॉ (Law) की एक छात्रा (student) ने जहर खाकर जान दे दी। संभवत: पढ़ाई के तनाव में उसने जान दी।


    सनावदिया की रहने वाली 20 साल की मुस्कान पिता समर चौधरी ने जहर खाकर जान दे दी। उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। उसके परिजनों ने बताया कि बीते दिनों ही उसने लॉ की परीक्षा दी थी। फिलहाल वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी। कल उसने उस समय घर पर जहर खाया, जब वह अकेली थी। पिता दूध की डेरी पर गए हुए थे, जबकि मां किसी काम से घर के बाहर गई थी। परिजन का कहना है कि संभवत: पढ़ाई के तनाव में उसने यह कदम उठाया होगा। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर ही है कि क्या वजह है, जिसके चलते मुस्कान ने यह कदम उठाया।

    पति से विवाद के बाद पत्नी ने दी जान
    पति से विवाद के बाद पत्नी ने जान दे दी। बताया जा रहा है कि पति शराब पीता था, इसी को लेकर पत्नी विरोध करती थी।
    हीरानगर पुलिस ने बताया कि सुखलिया निवासी 22 साल की प्रिया पति विजयसिंह निवासी सागर विहार के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। यह बात सामने आ रही है कि कल विजय के घर की मोटर खराब हो गई थी, जिसके चलते वह काम पर नहीं गया था। कल विजय ने फिर शराब पी ली। इसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हुआ तो पत्नी ने यह कदम उठा लिया।

    ड्राइवर ने भी लगाई फांसी
    उधर, एक अन्य घटना में ड्राइवर ने फांसी लगाकर जान दे दी। खुडै़ल पुलिस ने बताया कि राजधारा खुडै़ल के रहने वाले 44 साल के राधेश्याम पिता गन्नूलाल के शव का भी एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। यह बात सामने आ रही है कि राधेश्याम शराब पीने का आदी था। कल भी वह शराब पीकर आया और यह कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Share:

    रियान पराग ने कर दी बड़ी गलती, BCCI ने ठोका 12 लाख रुपये का जुर्माना

    Mon Mar 31 , 2025
    गुवाहाटी। राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स पर अपनी टीम की छह रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved