फ्लोरिडा। SpaceX और Tesla के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ( Elon Musk) इन दिनों Twitter अकाउंट से होने वाले Tweet से परेशान हैं. दरअसल, इस अकाउंट से उनके प्राइवेट जेट (private jet) से जुड़ा हर अपडेट शेयर होता है.Elon Musk ने तो इस अकाउंट को बंद करने के लिए करीब पौने चार लाख रुपए देने का ऑफर (Offer to give four and a half lakh rupees) एक छात्र को किया है ताकि ये ट्विटर बॉट (Twitter Bot) बंद हो जाए. लेकिन छात्र की डिमांड थोड़ा ज्यादा है. Twitter Bot ट्विटर बॉट एक प्रकार का सॉफ्टवेयर (Software) है जो ट्विटर एपीआई के जरिए ट्विटर अकाउंट को कंट्रोल करता है.
दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk को एक टेंशन एक स्टूडेंट ने दी है. 19 साल के जैक स्वीनी (Jack Sweeney) इस समय यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा (University of Central Florida) में फर्स्ट इयर के छात्र हैं. उन्होंने Twitter पर एक ऑटो फीड डेवलप किया है, जिससे Elon Musk के प्राइवेट जेट विमान के बारे में पूरा अपडेट वह शेयर करते रहते हैं.
https://twitter.com/ElonJet/status/1309705885946699776?s=20&t=n4HZwUtvdWyzeA-M1g-aBw
यहां तक कि प्राइवेट जेट कब लैंड हो रहा है और और कब टेकऑफ हो रहा है? Elon Musk ने इसे लेकर Jack Sweeney को पौने चार लाख रुपए का ऑफ दिया कि वह इस फीड को बंद कर दें. लेकिन जैक ने मना कर दिया, उन्होंने कहा कि कम से कम 37 लाख रुपए मिले, तब मैं इसे बंद कर सकता हूं. Jack Sweeney ने ये भी कहा कि इससे उन्हें कॉलेज में मदद मिलेगी, वहीं हो सकता है इससे मैं Tesla की Model 3 कार भी ले सकूं.
https://twitter.com/JxckSweeney/status/1486886060235841540?s=20&t=dI2QXAY2cONkQQsgY813gA
कई बार कर चुके हैं Elon Musk निवेदन
Elon Musk वैसे इस 19 साल के लड़के से कई बार निवेदन कर चुके हैं. वह यह भी कह चुके हैं कि वह उसको बहुत जल्दी ट्रैक कर लेंगे, ये खतरनाक हो सकता है. Elon Musk ने कई बार Jack से इसे बंद करने के लिए कहा है. लेकिन Jack की एक चाहत ये भी है कि वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कंपनी में इंटर्नशिप कर सके. 27 जनवरी को भी इस अकाउंट से Elon Musk के प्राइवेट जेट का पूरा रूट शेयर किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved