रतलाम। रतलाम में बुधवार को एक भीषण सडक दुर्घटना में 25 वर्षीय दिलीप नगर निवासी विकास कुमावत की राजीव नगर के पास एक टैंकर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 25 वर्षीय दिलीप नगर निवासी विकास कुमावत इप्का फेक्ट्री में काम पर जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार टैंकर ने विकास को अपनी चपेट में ले लिया जिससे कुमावत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विकास का एक वर्ष पहले ही विवाह हुआ था और वह अपने पिता बंशीलाल कुमावत का अकेला सुपुत्र था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सालखेड़ी पुलिस ने विकास को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved