img-fluid

सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार मारुति वैन, हादसे में एक की मौत, 9 घायल

January 04, 2023

रायसेन (Raisen) । जिले के दीवानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र (Dewanganj Police Chowki Area) में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात राजमार्ग-18 पर कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार मारुति वैन (Maruti Van) सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण (gruesome) था कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में वैन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह (outpost incharge Birbal Singh) ने बताया कि वैन में सवार सभी लोग छतरपुर के बागेश्वर धाम से लौट रहे थे। मंगलवार की रात उन्होंने सलामतपुर एवं दीवानगंज के बीच ढाबे पर खाना खाया और उसके बाद यह लोग भोपाल की ओर जा रहे थे, तभी दीवानगंज के फैक्टरी चौराहा दाल मिल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से वैन टकरा गई। वैन में तीन महिलाएं, तीन बच्चे और चार पुरुष सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी लोग वैन में फंस गए थे। चौहान ढाबा पर स्थित भैरोसिंह चौहान, प्रताप सिंह तोमर, संजू धाकड़ और दिलीप मालवीय ने वैन के फाटक को काटकर घायल व्यक्तियों को बाहर निकाला। इतने में ही घटनास्थल पर दीवानगंज पुलिस पहुंच गई थी। घायलों को जिला अस्पताल रायसेन भेजा गया। रायसेन में मेहरबान सिंह उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई। हादसे में पांच गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। मृतक मेहरबान सिंह इंदौर के निकट ग्राम बजरंग पालिया का रहने वाला था। सांची के शासकीय अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसे बढ़े हैं। सभी थाना क्षेत्रों में निर्देश दिए हैं कि वाहनों की गति नियंत्रित करने चेकिंग पोस्ट लगाएं। वाहनों में फॉग लाइट का भी उपयोग करने कहा गया है।

Share:

बिकरू हत्याकांड के सह-आरोपी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को जमानत दी सुप्रीम कोर्ट ने

Wed Jan 4 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को बिकरू हत्याकांड के सह-आरोपी (Co-accused in Bikru Murder Case) और मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे (Slain Gangster Vikas Dubey) के करीबी सहयोगी (Close Associate) अमर दुबे की पत्नी (Wife of Amar Dubey) खुशी दुबे को (To Khushi Dubey) जमानत दे दी (Grants Bail) । 3 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved