• img-fluid

    एक स्पैमर ने भारत में हर घंटे 27 हजार लोगों को किया परेशान! इस साल किए 20 करोड़ कॉल्स

  • December 18, 2021

    नई दिल्ली। स्पैम कॉल (Spam Calls) से इन दिनों ज्यादातर लोग परेशान हैं। आए दिन स्पैम कॉल्स की वजह से लोगों की ठगी (cheating people) भी हो जाती है। ट्रू कॉलर (TrueCaller) ने एक दिलचस्प डेटा शेयर किया है। ये डेटा वाकई हैरान करने वाला है और शायद आप सोचेंगे ऐसा कैसे मुमकिन है।

    ट्रू कॉलर (TrueCaller) के मुताबिक एक स्पैमर ने भारत में इस साल अकेले 202 मिलियन स्पैम कॉल्स किए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि एक फोन नंबर से हर दिन लगभग 6 लाख 64 हजार लोगों को कॉल करके परेशान किया गया।

    हर घंटे की बात करें तो इस स्पैमर ने हर घंटे 27 हजार लोगों को स्पैम कॉल करके परेशान किया है. ट्रू कॉलर काफी पॉपुलर ऐप है और कंपनी ने इस साल के लिए ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट जारी की है. यहीं से ये दिलचस्प आंकड़े निकल कर आए हैं।


    इस रिपोर्ट इस साल जनवरी से अक्टूबर का डेटा है. रिपोर्ट में ट्रू कॉलर ने कहा है कि कंपनी अलग अलग जगहों के टॉप स्पैमर्स की लिस्ट को एक्टिवली मेंटेन करती है. ऐसा करके कंपनी उस एरिया के स्पैमर्स को ब्लॉक करती है।

    इसी लिस्ट में ट्रू कॉलर ने पाया है कि भारत में एक स्पैमर ऐसा भी जिसने सबसे ज्यादा कॉल्स की हैं. हर घंटे लगभग 27 हजार कॉल्स इस अकेले स्पैमर ने की है।

    ट्रू कॉलर की इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस साल भारत में स्पैम कॉल तेजी से बढ़े हैं. ट्रू कॉलर की टॉप-20 मोस्ट स्पैम्ड कंट्रीज की लिस्ट में भारत 9वें नंबर से चौथे नंबर पर आ गया है।

    सबसे ज्यादा स्पैम कॉल जिस देश में आते हैं वो ब्राजील है, क्योंकि ये इस लिस्ट में टॉप पर है. ब्राजील में हर महीने हर यूजर्स के पास लगभग 33 स्पैम कॉल्स आते हैं. दूसरे नंबर पर Peru है जहां हर महीने यूजर्स के पास लगभग 18 स्पैम कॉल्स आते हैं।

    भारत की बात करें तो यहां हर महीने हर यूजर्स के पास लगभग 16 से ज्यादा स्पैम कॉल्स आते हैं. हालांकि टोटल स्पैम कॉल्स की बात करें तो सिर्फ ट्रू कॉलर यूजर्स पर ही लगभग 3.8 अरब स्पैम कॉल्स आए हैं. ये डेटा अक्टूबर तक का ही है।

    ट्रू कॉलर की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्पैम कॉल्स में से सबसे ज्यादा सेल्स या टेलीमार्केटिंग की तरफ से होते हैं. इसके अलावा फिनांशियल सर्विस की तरफ से भी खई कॉल्स आती हैं।

    ट्रू कॉलर ने अपनी इस रिपोर्ट के हवाले से कगहा है कि स्पैम कॉल्स में सबसे पॉपुलर स्कैम KYC और OTP से ही जुड़ा होता है. यानी यूजर्स से या तो KYC कराने के लिए उनकी डिटेल्स मांगी जाती है या फिर उनसे OTP बताने को कहा जाता है।

    TrueCaller ने अपने इस डेटा के आधार पर कहा है कि भारत में ज्यादातर इस तरह के कॉल्स लोगों से OTP मांगने के लिए किए जाते हैं. उन्हें किसी और सर्विस के बारे में झूठी जानकारी दे कर OTP मांगा जाता है और फ्रॉड किए जाते हैं।

    Share:

    सूर्य के सबसे करीब जाने पर भी क्‍यों नहीं जला NASA का अंतरिक्षयान, जानें खासियत

    Sat Dec 18 , 2021
    नई दिल्ली। अमेरिकी अं‍तरिक्ष एजेंसी NASA के एक अंतरिक्ष यान (Spacecraft ) ने पहली बार सूर्य (sun) की Magnetic Field को छू लिया है, जिसका तापमान 10 लाख से 20 लाख डिग्री Celcius तक होता है. वैसे तो पृथ्वी से सूर्य (Sun) की दूरी लगभग 14 करोड़ 32 लाख किलोमीटर है। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved