• img-fluid

    शराब की दुकान में निकले नाग-नागिन, देख भाग खड़ा हुआ दुकानदार

  • October 04, 2024

    औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब औरैया कोतवाल के सुभाष चौक के पास बियर ठेका में मिले सांपों के जोड़े से दुकान पर बैठे गद्दीदार समेत बियर लेने आए शराबियों के होश उड़ गए. गद्दीदार ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. दुकान मालिक ने तत्काल वन विभाग के रेंजर को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बियर की दुकान पर रेस्क्यू कर एक सांप को मौके से पकड़ा लिया, जबकि दूसरा सांप बिल में घुस जाने की वजह से वन विभाग की टीम से वो बचा रह गया.

    औरैया जिले के सुभाष चौराहे के पास स्थित बियर ठेका पर जब बियर की दुकान पर बैठकर सेल्समैन बिक्री कर रहा था, तभी उसे आचनक आभास हुआ कि गद्दी के नीचे कुछ है. जैसे ही सेल्समैन ने नीचे देखा तो सेल्समैन के होश उड़ गए. सेल्समैन ने देखा एक जोड़ा नाग-नागिन का नीचे बैठा हुआ है, तभी सेल्समैन ने अपने दुकान के मालिक मंजुल पांडे को इसकी सूचना दी. वहीं आसपास के दुकानों के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. डर के कारण कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.


    दुकान में सांपों का जोड़ा देखकर, दुकान मालिक ने तत्काल घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम भी वहां कुछ ही पल में पहुंच गई. बियर की दुकान में भीड़-भाड़ वाले इलाके में होने के कारण लोग काफी डरे हुए थे. तभी, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया, जिसमें एक सांप को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके पकड़ लिया.

    एक सांप को जैसे ही रेस्क्यू टीम ने पकड़ लिया, वहीं दूसरा सांप बिल के अंदर जाकर छिप गया. इसके देखकर वन विभाग की टीम ने काफी देर तक रेस्क्यू चलाया, लेकिन बिल में घुसे हुए सांप को बाहर नहीं निकाल पाए. वहीं अब दूसरे सांप के निकलने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही सांप बाहर निकलेगा वैसे उसे पकड़ लिया जाएगा. कहीं दूसरा सांप किसी को काट न ले इसके लिए लोग उसे पकड़वाकर वन विभाग की टीम को सौंपना चाहते हैं.

    वन विभाग की टीम ने नागिन को पकड़ लिया. वहीं नाग बिल के अंदर जाकर घुस गया. अब दुकान के मालिक और वन विभाग की टीम निकलने का इंतजार कर रही है. दूसरे सांप का भी रेस्क्यू करने का आश्वासन वन विभाग की टीम के तरफ से दिया गया है.

    Share:

    'Congress person's involvement in 5600 crore drug consignment is shameful' - Amit Shah

    Fri Oct 4 , 2024
    New Delhi: Union Home Minister Amit Shah has targeted the Congress over the drug syndicate case caught from Delhi. He posted on the social media platform X and said, ‘While on one hand the Modi government is adopting a zero tolerance policy for ‘drug-free India’, the involvement of a prominent Congress person in the 5,600 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved