नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) से सैन फ्रैंसिस्को (san francisco) जाने वाले एयर इंडिया (Air India) के एक विमान (plane) में महिला (woman) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इमर्जेंसी स्थिति में विमान में मौजूद केरल के एक डॉक्टर (Doctor) की सूझबूझ से उसकी जान बच गई और उड़ान में भी देरी नहीं हुई। विमान में चिकित्सा उपकरणों के अभाव में डॉक्टर ने स्मार्टवॉच (smartwatch) का इस्तेमाल करके महिला की दिक्कत का पता लगाया और तुरंत किट में उपलब्ध दवाइयां और इंजेक्शन देकर उसका इलाज किया।
डॉ. ने स्मार्टवॉच की ही मदद से इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट किया। डॉ. को पता चला कि महिला का आॅक्सीजन सैचुरेशन कम हो गया है और उसका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें जरूरी इंजेक्शन दिए। डॉ. कुरुत्तुकुलम के इलाज के बाद मरीज की हालत बेहतर होनी शुरू हो गई। विमान के कैप्टन ने भी महिला की हालत को देखते हुए पास के एयरपोर्ट पर डाइवर्ट करने का प्लान बना लिया था। हालांकि जब उसकी स्थिति में सुधार हो गया तो विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी।
सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मेडिकल टीम तत्काल महिला को लेकर अस्पताल पहुंची। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक महिला की स्थिति बेहतर हो रही है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। विमान में आपात स्थिति में स्मार्टवॉच ने भी कमाल कर दिया। स्मार्टवॉच ने मॉनिटर का काम किया और डॉक्टर ने उसका इस्तेमाल करके महिला की जान बचा ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved