• img-fluid

    नवी मुंबई में एक इमारत का स्लैब गिरा, मलबे में दबने से दो की मौत; छह घायल

  • August 24, 2023

    मुंबई। नवी मुंबई (Navi Mumbai) के नेरुल इलाके (Nerul locality) में एक 20 वर्षीय आवासीय इमारत का स्लैब (slab) गिरने से दो लोगों की मौत (Death) और छह अन्य घायल (Injured) हो गए। नेरुल के सिसोर में स्थित चार मंजिला तुलसी भवन इमारत की तीसरी मंजिल की छत का स्लैब बुधवार की रात करीब 8:50 मिनट में ढह गई।

    अग्निशमन अधिकारी अफसर पुरुषोत्तम जादव ने बताया कि स्लैब दूसरी और तीसरी मंजिला पर गिरा, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि इमारत में चार विंग थी, और बी विंग की स्लैब ढह गई।

    एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जब स्लैब गिरा तब तीसरी मंजिल पर कुछ सिविल काम चल रहा था। इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक सिलाई की दुकान थी, और इस घटना के कुछ ही मिनट पहले दुकान का मालिक दुकान बंद करके वहां से निकला था।


    मरने वालों में एक की पहचान बाबाजी शिंगाडे के तौर पर की गई है। वहीं घायल हुए व्यक्ति को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। इस घटना के तुरंत बाद इमारत से सभी लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें फिलहाल नेरुल में अहिल्याबाई होल्कर समाज मंदिर हॉल में ठहराया गया है।

    घटना की जानकारी पाकर अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू मे जुट गए। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इमारत वैध थी और सभी अपेक्षित परमिट भी थे। इस घटना में मरने वालों के मृत शरीर को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने फिलहाल दुर्घटना में मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।

    Share:

    पितृ पक्ष में करें दीपक से जुड़े 5 उपाय, धन की नहीं होगी कमी

    Thu Aug 24 , 2023
    उज्‍जैन (Ujjain)। हिन्दू और सनातन धर्म (paternal side) में दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि उनकी कोई भी पूजा बिना दीपक जलाए पूरी नहीं होती है] हालांकि, शास्‍त्रों में हर देवी-देवता के लिए अलग-अलग तरह से दीपक जलाने के बारे में बताया गया है. जैसे- मां लक्ष्‍मी को घी का दीपक प्रिय है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved