• img-fluid

    पंजाब में एक बहन ने मांगी आर्थिक मदद, भाई ने भेज दिया जहर, दुखी होकर परिवार ने की आत्महत्या

  • December 24, 2020


    गुरदासपुर । पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur of punjab) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक परिवार के 3 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या (3 people committed suicide by consuming poison)  कर ली. मृतका के बेटे का आरोप है कि जब उसकी मां ने अपने भाई से पैसे मांगे तो मामा ने उनको जहर भेजकर कहा कि वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ले नहीं तो वह आकर उनके परिवार को मार देगा.

    दरअसल, ये मामला गुरदासपुर के कस्बा धारीवाल का है. जहां बहन द्वारा आर्थिक मदद मांगने पर भाई ने आत्महत्या करने का सुझाव दे डाला. जिससे दुखी होकर बहन ने पहले सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर इंसाफ की मांग की. इसके बाद उसने अपनी 16 साल की बेटी और पति के साथ जहरीली दवाई निगल कर आत्महत्या कर ली.

    जानकारी के मुताबिक महिला का नाम भारती शर्मा बताया जा रहा है. उनका अपने भाई प्रदीप शर्मा से पैसे का लेन-देन था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    वहीं, मृतक के बेटे कुनाल शर्मा ने बताया कि उनका अपने मामा के साथ पैसों का लेन-देन था. जब उसकी मां ने अपने भाई से पैसों को लेकर बात की तो उसके मामा ने उन्हें जहरीली दवाई भेज कर कहा कि वह जहरीली दवा निगल कर आत्महत्या कर ले नहीं तो वह सारे परिवार को मार देगा. तभी रात को परिवार के तीनों सदस्यों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर जहरीली दवा निगल कर आत्महत्या कर ली.

    बेटे का आरोप है कि इस घटना के लिए उसके मामा और उसके साथी जिम्मेदार हैं जिन्होंने उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है. उसकी मांग है कि उसके मामा और उनके साथियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

    वहीं, इस मामले में एसपी हरविंदर सिंह संधू ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि कस्बा धारीवाल में एक परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी डाली है जिससे पता चला है कि मरने वाली औरत अपने भाई से परेशान थी. उन लोगों का आपस में पैसों का लेन-देन था. तीनों मृतक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृत औरत के भाई समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

    Share:

    मेलबोर्न के अपने रिकॉर्ड से वापसी की उम्मीद कर सकता है भारत

    Thu Dec 24 , 2020
    मेलबोर्न। भारतीय टीम एडिलेड में पहले दिन-रात्रि टेस्ट की दूसरी पारी में अपने इतिहास के न्यूनतम 36 रन के स्कोर पर आउट होकर शर्मिंदगी झेल रही हो लेकिन टीम इंडिया मेलबोर्न मैदान में अपने अच्छे रिकॉर्ड के चलते चार मैचों की सीरीज में वापसी की उम्मीद कर सकती है। भारत ने पहला टेस्ट आठ विकेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved