रीवा। साथ जीने-मरने की कसम खाने वाली पत्नी (Wife) इतनी निष्ठुर निकली कि 44 मिनट तक अपने पति (Husband) की मौत का तमाशा देखती रही। पति ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लाइव आकर जान दे दी, लेकिन पत्नी के मुंह से उफ तक नहीं निकली। युवक ने पत्नी और सास (wife and mother in law) की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने की बात कही थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बहुचर्चित अतुल सुभाष कांड जैसा एक और मामला निकलकर रीवा से सामने आया था। एक युवक ने इंस्ट्राग्राम पर लाइव होकर सुसाइड कर लिया था। उस दौरान उसकी पत्नी भी लाइव में आकर 44 मिनट तक तमाशा देखती रही, लेकिन उसने पति को रोकने का प्रयास नहीं किया। युवक ने पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने की बात कही थी। पुलिस ने जांच में पत्नी और उसकी मां को दोषी पाया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हाल ही में रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर इंस्ट्राग्राम पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया था। इंस्टाग्राम पर लाइव अपने पति की मौत का तमाशा देखने वाली महिला और उसकी मां को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। मामला रीवा जिले के सिरमौर तहसील के महरी गांव का है।
शिव प्रकाश त्रिपाठी की शादी दो वर्ष पूर्व बैकुंठपुर के रिमारी गांव की रहने वाली प्रिया शर्मा से हुई थी। शुरुआती दौर में तो सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ माह बाद प्रिया छुप-छुपकर किसी और से बात करने लगी। इसकी जानकारी शिव प्रकाश को हुई, लेकिन उसने घर वालों को नहीं बताया। शिव प्रकाश हर हाल में अपने दांपत्य जीवन को बचाने का प्रयास करता रहा। इसी बीच शिव प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया और वह बैसाखियों पर आ गया।
पति को बैसाखियों पर छोड़कर प्रिया नवजात शिशु को अपने साथ लेकर मायके चली गई। इस दौरान शिव प्रकाश ससुराल जाकर पत्नी को मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन प्रिया ससुराल नहीं आई। परिजनों का आरोप है कि पत्नी किसी अन्य के प्यार में अंधी हो चुकी थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिव प्रकाश के साथ मारपीट भी की।
सुसाइड करने से 15 मिनट पहले शिव प्रकाश ससुराल से अपने घर आया और बिना किसी से बातचीत किए अपने कमरे में चला गया। कमरे में उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली। इस दौरान उसकी पत्नी भी उसकी मौत का तमाशा लाइव देख रही थी, लेकिन उसने न तो परिवार के किसी सदस्य को और न ही पुलिस को इस इसकी जानकारी दी। परिवार वालों को इस बात का मलाल है कि अगर प्रिया परिवार वालों को घटना की जानकारी देती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि सिरमौर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास को हिरासत में लेते हुए न्याययिक अभिरक्षा से जेल भेजा है। पुलिस को मृतक की पत्नी के अवैध संबंध होने के भी कुछ सुराग मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved