ब्यौहारी। शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। बीच बाजार कार में सवार महिला के साथ पांच आरोपियों ने छेड़खानी की। फिर उसके साथ अश्लील हरकत की। जब महिला के पति व भाई ने विरोध किया तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई। बीच-बचाव करने आई महिला के साथ भी मारपीट की गई। ब्यौहारी निवासी एक 26 वर्षीय युवक बीते रात्रि अपनी 22 वर्षीय पत्नी एवं साले के साथ ग्राम मझौली जिला सीधी से अपनी कार से ब्यौहारी लौट रहा था।
रास्ते में ब्योहारी थाना क्षेत्र के खरपा तिराहे के पास युवक ने कार किनारे खड़ी की। वह एवं उसका साला पानी लेने दुकान पर गे। महिला कार मे ही बैठी थी। कार की खिड़की के कांच खुले थे। उस समय पांच आरोपी कार के पास आए। महिला के साथ छेड़खानी करने लगे और अश्लील हरकत शुरू कर दी। महिला का पति व भाई पानी लेकर लौटे तो महिला ने उन्हें घटना की जानकारी दी। दोनों ने आरोपी युवकों के पास जाकर विरोध किया। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर महिला कार से उतरकर बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
इस घटना मे महिला समेत तीनों को चोटें आई हैं। घटना के बाद पीड़ितों ने ब्यौहारी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रात को ही मौके पर गई लेकिन आरोपियो का पता नहीं चल सका। घटना के समय तमाशबीन बने दूकानदारों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद कर दी और घर चले गए। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन वहां कोई नहीं मिला। तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved