• img-fluid

    हर नगर निगम का बनेगा अलग घोषणा पत्र

  • May 17, 2022

    • निकाय चुनाव के लिए भाजपा में धुआंधार मंथन

    भोपाल। स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा की चुनावी तैयारी शुरू हो चुकी है। भोपाल में पार्टी की सोमवार को तीन बैठकें हुईं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा ने रिव्यू पिटिशन दायर की है उस पर 17 मई को सुनवाई होना है। लेकिन उससे सरकार को बहुत उम्मीद नजर नहीं आ रही है इसलिए चुनाव की रणनीति, घोषणा पत्र और टिकट वितरण पर मंथन किया गया। पार्टी प्रदेश स्तर के अलावा नगर निगम स्तर पर भी घोषणा पत्र जारी करेगी। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को भोपाल में पार्टी की एक साथ तीन बैठकें हुईं। इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हुए। बैठक में निकाय चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन हुआ।

    अलग घोषणा पत्र
    पार्टी ने तय किया है कि वो निकाय चुनाव में नगर निगम स्तर पर घोषणा पत्र जारी करेगी। प्रदेश स्तर पर एक घोषणा पत्र अलग से जारी किया जाएगा। निकाय चुनाव संचालन समिति के संयोजक उमा शंकर गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि बड़ी नगर पालिका स्तर पर भी अलग से घोषणा पत्र जारी करने पर विचार किया जा रहा है। घोषणा पत्र के लिए पार्टी अलग अलग वर्ग के लोगों से चर्चा कर सुझाव लेगी का भी काम करेगी।

    फिर से होगा सर्वे
    वहीं टिकट को लेकर पार्टी ने नए सिरे से सर्वे करने का भी फैसला किया है। इस आधार पर ही टिकट दिया जाएगा। इस बारे में उमा शंकर गुप्ता ने कहा हालांकि ये सर्वे पहले हो चुका था लेकिन चुनाव न होने की वजह से अब इसे नए सिरे से किया जाएगा। इसके पीछे एक वजह पार्टी का वो फैसला माना जा रहा है जिसमें ओबीसी को 27 फीसदी से ज्यादा टिकट देने का फैसला किया गया है। पार्टी सर्वे के आधार पर टिकट तय करेगी।

    विकास योजनाओं पर लड़ेंगे चुनाव
    प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय में हुई बैठकों की जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठकें संपन्न हुई हैं, जिनमें पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा की गई है। शर्मा ने कहा कि पार्टी माननीय न्यायालय के निर्णय का पूरा सम्मान करेगी और उस पर अमल करते हुए पार्टी कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकारों ने अपनी विकास और जनहित की योजनाओं से गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। पार्टी केंद्र व राज्य सरकारों के कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी और अपने मजबूत संगठन के आधार पर चुनाव लड़ेगी। शर्मा ने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में भी पार्टी कार्यकर्ता जीत का इतिहास रचेंगे।

    नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रभारी घोषित
    भाजपा ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रभारी घोषित किया है। जिला प्रभारियों में उमाशंकर गुप्ता गुना, अशोकनगर, शरदेन्दू तिवारी शिवपुरी, श्योपुर, समीक्षा गुप्ता भिण्ड, मुरैना, दतिया, अलकेश आर्य होशंगाबाद, हरदा, रायसेन, प्रदीप लारिया दमोह, टीकमगढ, छतरपुर, प्रभात साहू सागर, पन्ना, बालाघाट, शेषराव यादव नरसिंहपुर, बैतूल, जबलपुर, वीरेन्द्र गुप्ता सतना, सीधी, सोनू गेहलोत रतलाम, मंदसौर, उज्जैन ग्रामीण, शैलेन्द्र डागा नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, मीना जोनवाल देवास, शाजापुर, आगर, देवेन्द्र वर्मा धार, बुरहानपुर, इंदौर नगर, इंदौर ग्रामीण, अतुल पटेल खण्डवा, खरगौन, बडवानी, जयसिंह मरावी अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, रमेश रंगलानी छिंदवाडा, सिवनी, मंडला, जोधा सिंह अटवाल सीहोर, भोपाल नगर, भोपाल ग्रामीण, सुरजीत सिंह चौहान ग्वालियर नगर, ग्वालियर ग्रामीण, विदिशा, स्वाति गोडबोले जबलपुर ग्रामीण, कटनी, शहडोल, शशांक श्रीवास्तव उज्जैन नगर, रीवा, राजगढ, जितेन्द्र सिंह चौहान सिंगरौली एवं विनोद यादव निवाडी शामिल है।

    Share:

    सुनी सुनाई : मंगलवार 17 मई 2022

    Tue May 17 , 2022
    बंगले में अवैध निर्माण और चुनाव! मप्र राज्य निर्वाचन आयोग को अगले कुछ सप्ताह में पंचायतों और नगरीय संस्थाओं के चुनाव कराने हैं। लेकिन निष्पक्ष चुनाव को लेकर अभी से संशय की स्थिति बनने लगी है। दरअसल आयोग के एक आला अधिकारी का भोपाल के टाइगर मूवमेंट क्षेत्र में आलीशान बंगला है, जिसमें वे रहते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved