श्रीनगर । सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी (A Senior Army Officer) ने आठ साल तक कोमा में रहने के बाद (After being in Coma for Eight Years) दम तोड़ दिया (Died) । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकी हमले के बाद कोमा में गए सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आठ साल बाद दम तोड़ दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह 2015 में कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। तब से वो कोमा में थे। उनका शनिवार को जालंधर के सेना अस्पताल में निधन हो गया।
सेना मेडल से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल करणबीर सिंह नट 2015 में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद वह कोमा में चले गए थे। सूत्रों ने कहा, ”8 साल तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद, अधिकारी ने शनिवार को दम तोड़ दिया।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved