ऋषिकेश | तीर्थनगरी में तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप को नियंत्रण करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों और मंदिर परिसरों को सेनेटाइज कराया।
गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते जहां नगर के तमाम बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं महापौर अनिता ममगांई के आदेश के अनुपालन में खराब मौसम के बावजूद निगम की टीमों ने हरिद्वार रोड, घाट बाजार, मुखर्जी रोड, क्षेत्र बाजार, रेलवे रोड और देहरादून रोड सहित तमाम बाजारों में दिनभर सेनेटाजेशन किया।
नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल की देखरेख में चले सेनेटाजेशन महाअभियान में नगर के अधिकांश क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया। नगर आयुक्त क्वीरियाल ने बताया कि शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम की ओर से मेगा सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है। जहां भी शिकायतें मिल रही थीं, वहां मशीनें भेजी गई हैं। मेन सड़कों के साथ ही गली-मोहल्लों, मुख्य बाजार व सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी कार्यालयों, मंदिरों में मशीनों के जरिए दवा का छिड़काव कराया गया है। हैंड मशीनों के जरिए नगर की संकरी गलियों में दवा का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया कि महापौर के आदेशानुसार उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। चरणबद्ध तरीके से निगम के तमाम चालीस वार्डों को सेनेटइज कराया जायेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved