कोरोना नियंत्रण कक्ष फिर एक्टिव…आपरेटरों की संख्या बढ़ाई…कलेक्टर ने किया दौरा…
इंदौर। कोरोना संक्रमितों (Corona Infections) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और एक वर्ष पूर्व की स्थिति निर्मित हो रही है। इसके कारण कांटेक्ट ट्रेसिंग टीमें (Contact Tracing Teams) और नियंत्रण कक्ष (Control Room) में आपरेटरों (Operators) की संख्या बढ़ाई जा रही है। कल कलेक्टर ने भी एसजीएसआईटीएस स्थित नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और सभी को जिम्मेदारी से कार्य करने को कहा।
शहर में लगातार दूसरे दिन 300 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (Department of Health) ने भी मुस्तैदी दिखाई है। जनवरी-फरवरी में कोरोना के केस कम होने के कारण सैंपलिंग टीमें और नियंत्रण कक्ष में आपरेटरों की संख्या घटा दी गई थी, लेकिन इस माह की शुरुआत से केस बढऩे और शहर के डेंजर जोन में पहुंचने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग टीमों में इजाफा किया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढऩे के कारण अब हर थाना क्षेत्र के साथ एक सैंपलिंग टीम रहेगी, जिसमें डॉक्टर और सहयोगी साथ में रहेंगे। 32 टीमें तैयारी की गई हंै। साथ ही होम आइसोलेशन के लिए भी 15-15 टीमें तैयार की गई हैं। यह टीमें लोगों को आइसोलेशन में रहने के दौरान मदद करती रहेंगी। साथ ही नियंत्रण कक्ष में भी 16 आपरेटर कर दिए गए हैं। लोगों को जानकारी के साथ उनसे लगातार वीडियो और ऑडियो कॉलिंग की जा रही है। डॉक्टरों द्वारा प्रतिदिन घर आइलोसेशन में रहने वाले मरीजों की ऑनलाइन वीडियो द्वारा ऑक्सीमीटर की जांच की जा रही है। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नोट की जा रही है। यदि किसी को ज्यादा परेशानी होती है तो उसे अस्पताल में भर्ती होनेके लिए कहा जाता है।
आरटीपीसीआर जांच नहीं करवा रहे लोग
डॉ. डोंगरे ने बताया कि कोरोना की सही जांच आरटीपीसीआर (RTPCR) के माध्यम से ही होती है, लेकिन लोग जल्दी रिपोर्ट नहीं आने के कारण सैंपल देने से इनकार कर देते हैं, इसलिए भी सैंपलिंग कम हो रही है। लेकिन अब हम सख्ती बरत रहे हैं और जल्द ही सैंपलिंग की गति को बढ़ा रहे हैं। बाजारों में भी बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते नजर आ रहे हैं।
फिर दो संक्रमित मिले एयरपोर्ट पर
एयरपोर्ट पर मुंबई (Mumbai) से आने वाली फ्लाइट के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसमें कल भी 90 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 2 लोग पॉजिटिव आए। इनमें एक व्यक्ति तो जांच रिपोर्ट आने के पहले ही शाम को ही वापस मुंबई लौट गया। वहीं एक व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा गया है। जो व्यक्ति मुंबई (Mumbai) लौटा है, उसे व विमान कंपनी को जानकारी दे दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved