img-fluid

आधे लीटर बोतल में समाया एक बोरी यूरिया, PM मोदी ने किया यूरिया प्लांट का उद्घाटन

May 28, 2022

गांधीनगर। दो दिन के गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इफको के कलोल स्थित नैनो यूरिया (तरल) प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सहकारी समिति से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए गांवों का आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है। पीएम ने कहा कि सहकार गांवों के स्वावलंबन का भी बहुत बड़ा माध्यम है।

इफको नैना यूरिया (तरल) प्लांट को लेकर पीएम ने कहा- आज आत्मनिर्भर कृषि के लिए देश पहले नैनो यूरिया लिक्विड प्लांट का उद्घाटन करते हुए मैं विशेष आनंद की अनुभूति कर रहा हूं। उन्होंने कहा एक बोरी यूरिया की ताकत अब एक बोतल में समा गई है। नैनो यूरिया की करीब आधा लीटर बोतल, किसान की एक बोरी यूरिया की जरूरत को पूरा करेगी।


पीएम ने आगे कहा- 7-8 साल पहले तक हमारे यहां ज्यादातर यूरिया खेत में जाने के बजाए, कालाबाजारी का शिकार हो जाता था और किसान अपनी जरूरत के लिए लाठियां खाने को मजबूर होता था। कई बड़ी फैक्ट्रियां (big factories) तकनीक के अभाव में बंद हो गई। सरकार में आने के बाद हमने यूरिया की शत-प्रतिशत नीम कोटिंग का काम किया। इससे देश के हर किसान को पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिलना सुनिश्चित हो सका।

पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया कि भारत विदेशों से जो यूरिया मंगाता है उसमें यूरिया का 50 किलो का एक बैग 3,500 रुपये का पड़ता है लेकिन देश के किसान को वही यूरिया का बैग सिर्फ 300 रुपये बैग मिलता है। हर बैग पर सरकार 3,200 रुपये का भार वहन करती है। पीएम ने कहा कि देश के किसान को दिक्कत न हो इसके लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल फर्टिलाइजर में 1.60 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। इसके अलावा किसानों को मिलने वाली राहत इस साल दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने वाली है। आत्मनिर्भर भारत की मुहिम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सहकार आत्मनिर्भरता का बेहतरीन मॉडल है। उन्होंने कहा कि देश के किसान के हित में जो भी जरूरी होगा सरकार करती रहेगी।

Share:

केदारनाथ-बदरीनाथ और चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रजिस्‍ट्रेशन बंद

Sat May 28 , 2022
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चारधामों (Chardhams of Uttarakhand) में से तीन, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ (Gangotri, Yamunotri and Kedarnath) हेतु तीर्थयात्रियों की निर्धारित संख्या का कोटा 3 जून तक के लिए पूरा हो गया है। इस वजह से इन जगहों के लिए रजिस्‍ट्रेशन फिलहाल बंद (Registration currently closed) कर दिया गया है। यात्रा के इच्छुक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved