डेस्क: साइंस और टेक्नोलॉजी के इस दौर में चीजें तेजी से बदल रही है. कंप्यूटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों से काम छीन रहा है. इसका सबसे ताज़ा उधारण है ये रोबोट. वैसे तो आपने रोबोट बहुत सारे देखें होंगे, लेकिन आज हम जिस रोबोट की बात करने जा रहे हैं वो बेहद खास है. दरअसल ये रोबोट सिर्फ चल फिर नहीं सकता बल्कि वो इंसानों की तरह बातें भी करता है.
लिहाज़ा इस बेहद स्पेशल रोबोट को एक स्टाफ के तौर पर दुबई के एक म्यूजियम में रखा गया है. इस रोबोट का नाम है अमेका. इसे कॉर्नवाल स्थित फर्म इंजीनियर आर्ट्स द्वारा बनाया गया है. दुबई के म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो म्यूजियम में आने वाले गेस्ट का अभिवादन कर रहा है और वो उससे बातें कर रहा है.
View this post on Instagram
रोबोट देता है सवालों के जवाब
कंपनी के अनुसार अमेका सवालों के जवाब दे सकता है और लोगों को निर्देश दे सकता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ये इस तरह के काम करने में सक्षम है. इतना ही नहीं इसमें अलग-अलग चेहरे के भाव बनाने की क्षमता भी है, जैसे कि भौंकना, मुस्कुराना, पलक झपकना और अपने होठों को साफ करना. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में रोबोट एक महिला के साथ बातचीत कर रहा है, जो संभवत: संग्रहालय की कर्मचारी है. बॉट ने उसे आश्वासन दिया कि वह मदद करने के लिए है न कि बदलने के लिए.
View this post on Instagram
बेहद खास है डिज़ाइन
अमेका को संग्रहालय में ‘टुमॉरो टुडे’ प्रदर्शनी के बाहर रखा जाएगा. ये आयोजन लगभग 50 तकनीकी इनोवेशन को प्रदर्शित करता है जो “विश्व चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं.” कहा जाता है कि अमेका को विशेष रूप से भविष्य की रोबोटिक्स प्रौद्योगिकियों में विकास के लिए एक मंच के रूप में डिजाइन किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved