इन्दौर। हातोद क्षेत्र (Hatod area) में एक व्यक्ति की हत्या (killing) कर लाश पुुलिया (culvert) के नीचे फेंकी गई थी। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसकी पहचान करने वालों को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
हातोद पुलिस (Hatod Police) के अनुसार 30 नवंबर को बोरसी गांव (Borsi Village) की पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिली थी। उसकी हत्या कर लाश यहां फेंकी गई थी। उपायुक्त आशुतोष बागरी (Ashutosh Bagri) ने मामले में सुराग देने वाले को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मृतक के फोटो और पोस्टर (photo and poster) बनाकर विभिन्न थानों को भेजे थे, लेकिन अब तक मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।
वहीं खजराना थाना (Khajrana Police Station) क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला की हत्या (murder of woman) कर लाश जलाने के मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है। इस मामले में भी इनाम घोषित करने की तैयारी है, ताकि महिला की शिनाख्त हो सके और आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
ग्रामीण क्षेत्र में 36 लापता
कल पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के मद्देनजर उपायुक्त ने हातोद में कोटवारों की बैठक बुलाई थी। इसमें भी उनसे गांव से लापता लोगों के बारे में पूछताछ की गई। गांव से 36 लोगों के एक साल में लापता होने की जानकारी मिली है। इनमें से आठ लोगों के नाम-पते कोटवारों ने पुलिस को बताए हैं। अब पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है। पुलिस को आशंका है कि लापता लोगों में से ही मृतक एक हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved