दूसरे दिन भी लगातार फैजान की तलाश में पुलिस भटकती रही, साथियों की भी खोज
इंदौर। नाइट्रावेट के नशे में आजाद नगर (Azad Nagar) क्षेत्र में परसों रात 20 से ज्यादा राहगीरों को टक्कर मारकर भागे भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल के बेटे फैजान (Faizan) का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। इस बीच पुलिस (Police) ने उसकी गिरफ्तारी (Arrest) पर आज दस हजार का इनाम (prize) घोषित कर दिया।
कल रात पुलिस (Police) ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसके साथियों की भी तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला। दस थानों की पुलिस दो दिनों से लगातार फैजान को खोजती रही। आखिरकार नहीं मिलने पर आज एसपी आशुतोष बागड़ी (Ashutosh Bagdi) ने फैजान पर दस हजार का इनाम घोषित कर दिया। गौरतलब रहे कि पुलिस से बेखौफ फैजान ने लोगों को टक्कर मारने के बाद अपनी गाड़ी एलआईजी चौराहे के पास एक खाली प्लॉट पर खड़ी कर दी थी और रिक्शा से अपने साथियों के साथ भाग गया था। पुलिस उसके साथियों की तलाश भी कर रही है। पुलिस (Police) वहां-वहां के तमाम फुटेज की भी जांच कर रही है, जहां-जहां से वो भागा था। उसको फरार कराने वाले चार युवक कौन हैं, कार में आगे कौन बैठा था, इसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है। आजाद नगर टीआई मनीष डाबर (Manish Dabur) का कहना है कि अज्जू नामक युवक की जानकारी मिली है, जो रानीपुरा इलाके में रहता है। मदनी नगर इलाके से शुरू हुए घटनाक्रम के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने नशेड़ी फैजान का मांगलिया (Mangalia) तक पीछा किया था। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकोंं को हिरासत में लिया है, जो उसके साथी बताए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved